पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को लेकर मंगलवार सुबह मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया। अस्तपाल के निदेशक डॉ. सुनील खेमका की ओर से बताया गया कि अजीत जोगी के मस्तिष्क में डॉपलर स्कैन के जरिए खून का प्रवाह देखा गया है। ये एक अच्छा संकेत है, लेकिन अभी इससे किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता है। उनके बाकी अंग की हालत पहले जैसे ही है। वेंटिलेटर से सांस दी जा रही है।
अमित जोगी ने पिता के नाम लिखा मार्मिक पोस्ट
वहीं लगातार तबीयत में सुधार होता नहीं देख, अब उनके बेटे अमित जोगी की भावनाएं भी कमजोर पड़ने लगी हैं। उन्होंने अपने पिता के नाम एक भावुक पोस्ट ट्वीट किया है।
पापा,उठो न पापा,आँखें खोलो!
कुछ तो बोलो,पापा।
आज 9 दिन हो गए,आपकी बंद आँखों को देखते देखते।हर पल ऐसा लगता है,एकदम से उठोगे और कहोगे,बेटा!
इतनी गहरी नींद मत सो पापा।जी घबरा रहा है!
आपके बिना कुछ अच्छा नही लगता।
उठ जाओ न पापा,
देखो,छत्तीसगढ़ की आँखें रो-रो कर कितनी लाल हो गयी है, pic.twitter.com/XuHd9QbdrG— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) May 18, 2020