गरियाबंद: जिले में अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार पुलिस कार्यवाही जा रही है, हर थाना क्षेत्र में पुलिस सक्रियता से अभियान चलाकर हीरा तस्करों, अवैध शराब बिक्री, गांजा विक्रेता व जुआ, सट्टेबाजी पर नकेल कस रही है। इस कड़ी में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है, पुलिस ने 125 नग हीरे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
बुधवार को पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने प्रेसवार्ता में बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार 125 नग हीरा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, हीरे की कीमत लगभग 20 लाख रूपये हैं। उन्होंने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी की ग्राम जाडापदर के मोबाईल टावर के सामने एक लाल रंग के सुपर स्प्लेन्डर क्रमांक ओ डी 26-4997 में दो व्यक्ति अपने पास रखे हीरा को बेचने के फिराक में घुमकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना के आधर पर थाना प्रभारी मैनपुर को टीम गठित कर तत्काल कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। थाना प्रभारी मैनपुर भूषण चन्द्राकर द्वारा व टीम के द्वारा घेराबंदी कर दोनों तस्करों को पकड़ा गया। आरोपियों से तलाशी लेने पर 125 नग हीरा मिला।