मुरैना जिले में शुक्रवार को 1 हजार 575 प्रवासी मजदूर आये
मुरैना – कोरोना वायरस की महामारी से अन्य प्रांतों में फंसे प्रवासी मजदूरों में से शुक्रवार को मुरैना जिले की स्थापित चार चैक पोस्टों पर 1 हजार 575 मजदूर अपरान्ह 3 बजे तक आये।
संयुक्त कलेक्टर एलके पाण्डे की जानकारी के अनुसार सर्वाधिक 916 प्रवासी मजदूर अल्लावेली चैक पोस्ट पर आये। निरावली चैक पोस्ट पर 586, अटारघाट पर 44 तथा बुधारा चैक पोस्ट पर 29 मजदूर आये। इन 1 हजार 575 प्रवासी मजदूरों में से 875 मजदूरों को 26 बसों में बिठाकर उनके गृह जिला मध्यप्रदेश के अन्य जिलों के लिये भेजा गया। शेष 700 प्रवासी मजदूर मुरैना के ही पाये गये, जिनका थर्मल स्क्रीनिंग कर नाम, पता, मोबाइल सूची में अंकित कर उनके घरों पर अन्य साधनों से भेजा गया। यह सूची 700 मजदूरों की संबंधित विकासखण्डों को भेजी जा रही है। जिससे उनका स्वास्थ्य परीक्षण समय-समय पर हो सके और कोविड-19 के नियम के तहत 14 दिन होम क्वारंटाइन रह सकंें।
चंबल संभाग के भिण्ड जिले के 853 प्रवासी श्रमिकों को बसों के माध्यम से पहुँचाया गया उनके गंतव्य स्थान तक
नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के दौरान जिले के प्रवासी मजदूरों को प्रदेश के विभिन्न जिलों से एवं देश के अन्य राज्यों से वापस लाया जा रहा जिसके अंतर्गत 22 मई 2020 को 853 श्रमिक देश के अन्य राज्यों तथा प्रदेश के अन्य जिलों से भिण्ड जिले में मालनपुर बॉर्डर एवं बरही बॉर्डर पर स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्क्रीनिग की सुविधा के अलावा सभी मजदूरों को शौचालय, ठहरने, पीने का पानी और भोजन की व्यवस्था के बाद उनके घर वापसी कराई गई।
आज विद्युत बंद रहेगी
मुरैना/ महाप्रबंधक श्री शिशिर गुप्ता ने बताया कि प्री-मानसून लाइन मेंटेनेंस (रख-रखाव) हेतु 23 मई 2020 को सुबह 6 से दोपहर 11 बजे तक 33 केव्ही के.एस. फीडर से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
शनि जयन्ती के अवसर पर साज-सज्जा खर्च पर होने वाली राशि से प्रवासी मजदूरों को कराया भोजन
मुरैना / प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनि जयन्ती 22 मई को थी। गत वर्ष शनि जयन्ती के अवसर पर शनि मंदिर ऐंती पर हजारों रूपये शासन द्वारा साज-सज्जा में खर्च किये जाते थे किंतु कोरोना महामारी के चलते सभी मंदिरों के पट बंद है। इस अवसर पर शनि मंदिर के पट भी बंद रखे गये। पुजारी द्वारा शनि मंदिर पर अंदर पूजा की गई। शनि जयन्ती पर जो राशि साज-सज्जा में खर्च की जानी थी, उस राशि से अल्लावेली बाॅर्डर पर प्रवासी मजदूरों को भोजन वितरित किया गया। यह जानकारी कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री एसके मिश्रा द्वारा दी गई है
हाईवे पैट्राॅल पंप मालिकों ने कलेक्टर की अपील को माना
कोरोना महामारी के चलते मजदूरों का अपने गृह जिला जाना निरंतर जारी है। इसके लिये प्रशासन तत्परता से वाहन व्यवस्था करके उनके घर तक भिजवाने के प्रयास कर रहा है। इसके बावजूद भी कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने हाईवे स्थित पैट्राॅल पंप मालिकों से चर्चा की गई कि प्रवासी मजदूर अगर पैट्राॅल पंप के पास से गुजरते है तो उन्हें शीतल पेयजल, भोजन उपलब्ध करावें। प्रवासी मजदूरों को रूकने के लिये छाया मिले। इसके लिये टेंट एवं फर्स लगाने की अपील की थी। जो हाईवे पर अल्लावेली से लेकर रायरू के बीच वाले पैट्राॅल पंपों पर छाया के लिये टेंट, ठण्डा पानी तथा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये।
प्रदेश में मुरैना परिवहन, स्वीकृत पत्र एवं भुगतान में मुरैना प्रथम स्थान पर
मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज काॅर्पोरेशन द्वारा रबी विपणन वर्ष 2020-21 मंे समर्थन मूल्य के अंतर्गत 68 केन्द्रों पर गेहूं, चना, सरसों की खरीदी जारी है। इस वर्ष 19 हजार 697 कृषकों ने गेहूं विक्रय के लिये पंजीयन कराये थे, जिसके तहत 21 मई तक 13 हजार 967 कृषकों से 8 लाख 17 हजार 88.66 क्विंटल गेहूं खरीदी की जा चुकी है।
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास के निर्देशन में जिला प्रबंधक श्री अरूण जैन द्वारा खरीदी केन्द्रों पर परिवहन, स्वीकृति पत्र और कृषकों को तीव्र गति से उनकी फसल का भुगतान करने में मुरैना जिला प्रथम स्थान पर रहा है। इसके लिये प्रदेश सरकार द्वारा मुरैना के अधिकारियों की प्रशंसा की है।
श्रमशक्ति अभियान के तहत जिला सीईओ ने जाॅब कार्ड वितरित किये – मुरैना में बाहर से आये श्रमिकों को जॉब कार्ड बनाकर दिए जायें, ताकि उन सभी लोगों को मनरेगा के कामों में लगाया जा सके। इसके तहत मुरैना में बाहर से आये 14000 से ज्यादा लोगों को इसका लाभ दिया जा चुका है। इन मजदूरों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तरूण भटनागर ने जाॅब कार्ड प्रदान किये है। 22 मई को दिल्ली से मुरैना आये ग्राम पंचायत कीचोल के प्रवासी श्रमिक सीताराम और अशोक सिंह तथा ग्राम पंचायत टीकरी में ग्वालियर से आये प्रवासी श्रमिकों धीरसिंह और रामजी लाल को जॉब कार्ड वितरित कर इस योजना की शुरुआत की। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद मुरैना और पोरसा भी इस मौके पर उपस्थित थे।
कमिश्नर चंबल-ग्वालियर संभाग श्री एमबी ओझा ने कहा कि आगनबाडी केन्द्रो में सोलर लाईट सिस्टम के माध्यम से एक पंखा एवं एक ट्यूब लाईट आसानी से चलाये जा सकते है। जिस पर 06 हजार रूपयें मात्र खर्चा आयेगा। साथ ही आगनबाडियो की व्यवस्थाएं बेहतर होगी। उन्होने कहा कि डे-केयर सेंटरो को ओर अधिक प्रभावी बनाया जावे। जिससे डे-केयर सेंटर पर बच्चो को सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेगी। उन्होने कहा कि कुपोषण निदान की दिशा में सहरिया परिवार की मुखिया महिला को 01 हजार रूपये प्रतिमाह दिये जा रहे है। जिससे महिला अपने बच्चो का पालन-पोषण करने में सहायक बनेगी। साथ ही कुपोषण निदान में इस राशि का सदउपयोग होगा। उन्होने कहा कि मप्र डे-आजीविका मिशन के माध्यम से आम, अमरूद के बगीचे सहरिया क्षेत्र में लगाने की अनुक्रणीय पहल की है। जिसमें केशर आम का पौधा दो वर्ष में फल देने लगता है। जिससे उनकी आय में इजाफा होगा। इसी प्रकार अमरूद की बैरायटी आजीविका मिशन के माध्यम सहरिया परिवारो के बगीेचे में लगाई जा रही है। जिसमें एक वर्ष में फल देने की शुरूआत होगी। उन्होने कहा कि स्वसहायता समूहो से सहरिया परिवारो को जोडा जावे। जिससे वे अपनी आमदनी बढाने में सहायक बन सकें।
संभागायुक्त श्री ओझा ने कहा कि नोलब कोरोना वायरस कोविड-19 के अंतर्गत श्योपुर जिले में 04 केश पाॅजीटिव सामने आये थे। जिला प्रशासन द्वारा इन व्यवस्थित तरीके से हैण्डल करने की कार्यवाही की गई। उन्होने कहा कि कोरोना टेस्ट के लिए श्योपुर जिले के मशीन प्रदान की जा रही है। जिससे टेस्ट के लिए बाहर पाॅजीटिव मरीज को नही भेजा जावेगा। इस मशीन की सुविधा से जांच भी श्योपुर में आसानी से की जा सकेगी। उन्होने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की व्यवस्था जारी रखी जावे। उन्होने कहा कि जल संसाधन विभाग के माध्यम से स्टाॅप डैम के कार्य कराये जावे। जिससे स्टाॅप डैम में भरने वाला पानी फसल और पशुओ के पीने के काम आयेगा। उन्होने कहा कि गेहू, चना, सरसो उपार्जन कार्य व्यवस्थित तरीके से चल रहा है। इस कार्य के अंतर्गत फसल बेचने से शेष रहे किसानो को बडे पैमाने पर 23 मई को एसएमएस भेजे जावेगे.
इसके अलावा खरीफ फसलो की तैयारियां निरंतर जारी रखी जावे। जिसके अतंर्गत खाद-बीज की व्यवस्था में कोई कमी नही आनी चाहिए। इसी प्रकार उद्यानिकी के क्षेत्र में सब्जी के एरिया को बढाने के प्रयास किये जावे। उन्होने कहा कि जिले में स्वीकृत की गई गौशालाओ का संचालन ग्राम पंचायत के माध्यम से कराने की व्यवस्था को प्रभावी बनाया जावे।
कमिश्नर चंबल संभाग श्री ओझा ने बैठक में कहा कि ग्रीष्मकाल में मद्देनजर नलजल योजना एवं हैण्डपम्पो के संधारण का कार्य तेजी से कराया जावे। साथ ही नवीन स्वीकृत योजना एवं हैण्डपम्प का कार्य समय सीमा में पूरा कराया जावे। उन्होने कहा कि जल जीवन मिशन चालू किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 2024 तक हाउसहोल्ड कनेक्शन प्रदान किये जावेगे।
चंबल रेज के एडीजीपी श्री डीपी गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि श्योपुर जिले की सभी आगनबाडी केन्द्रो में सहजना का पेड आवश्य लगाया जावे। यह पेड फली देकर कुपोषण निदान में सहायक बनेगा। साथ ही पोष्टिक आहार के रूप में सहजना की फली को उपयोग में लाया जा सकता है। उन्होने कहा कि ऊचीखोरी कराहल के आगनबाडी केन्द्र को गोद लिया गया था। इस केन्द्र का संचालन व्यवस्थित तरीके से होने से केन्द्र पर आने वाले बच्चो को कुपोषण से मुक्ति मिली है। उन्होने कहा कि नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा परिस्थितियों को लाॅकडाउन में व्यवस्थित तरीके से हैण्डल किया था। जिससे श्योपुर जिला ने संक्रमण से निजात पाने में सफलता प्राप्त की है।
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बैठक मे अवगत कराया कि नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के अंतर्गत सभी प्रकार की व्यवस्थाओ को जिला प्रशासन द्वारा समय रहते हैण्डल किया है। साथ ही लाॅकडाउन में भी प्रशासन को सभी का सहयोग मिला है। उन्होने कहा कि श्योपुर में 04 केशो की स्थिति के कारण क्षेत्र को काॅटेन्टमेंट जोन घोषित किया था। 04 पाॅजीटिव व्यक्ति घर पहुंच चुके है। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में आम लोगो की आवश्यकता के अनुरूप दुकाने खोली गई है। कलेक्टर ने कहा कि कोटा से बच्चो को लाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई। साथ ही प्रवासी मजदूरो का आगमन जिला और प्रदेश के जिलो के लिए सामरसा बाॅर्डर पर हो रहा है। उन्होने कहा कि प्रवासी मजदूरो को मनरेगा के अंतर्गत कार्य दिया जा रहा है। जिले में 6272 कार्य प्रगति पर चल रहे है। इन कार्यो में 21935 लेबर लाभान्वित हुई है।
कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में 83.58 प्रतिशत आवासो का कार्य पूरा हो चुका है। श्योपुर जिला राज्य में आवास पूर्णतः में तीसरे स्थान पर है। उन्होने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 87145 शौचालय बनाये गये है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना वाटरशैड विकास अंतर्गत 11 कार्य प्रगति पर है। जिसमें 05 तालाब, फार्म पोण्ड 06 शमिल है। उन्होने कहा कि वाबडीयो का जीणोद्धार कराने में प्रशासन द्वारा कार्यवाही शुरू की गई है। इसी प्रकार मप्र डे-आजीविका ग्रामीण मिशन के माध्यम से 5148 स्वसहायता समूहो से 56960 व्यक्तियों को जोडा गया है। साथ ही 68947 लक्षित परिवार लाभान्वित हो रहे है। उन्होने कहा कि आम, अमरूद, एप्पल बैल, केला के उत्पादन की दिशा में 10 हजार हितग्राही लाभान्वित कराये गये है। इसी प्रकार आजीविका नर्सरी भी तैयार की गई है।
पुलिस अधीक्षक श्री् सम्पत उपाध्याय ने बैठक में अवगत कराया नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के अंतर्गत श्योपुर जिलें में सम्पूर्ण लाॅकडाउन रहा था। जिसके ंअतर्गत हसनपुर हवेली के 04 व्यक्ति कोरोना पाॅजीटिव पाये गये थे। इस कारण से सम्पूर्ण क्षेत्र को बंद किया जाकर काॅटेन्टमेंट जोन के मान से पुलिस फोर्स लगाया।
उन्होने कहा कि इस क्षेत्र में कैमरा, पीए सिस्टम एवं ड्रोन कैमरा से भी निगरानी कराई गई। श्योपुर जिले के सभी बाॅर्डरो को शील्ड किया गया। उन्होने कहा कि वर्तमान में मार्केट खोल दिये गये है। फिर भी संक्रमण के मद्देनजर बाॅर्डर क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है। इसी प्रकार श्योपुर शहर की दुकानो पर मास्क लगाने का पालन किया जा रहा है।
विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शुक्रवार को अन्तिम दिन प्रवासी मजदूरों को बांटे खाद्यान्न के पैकेट
मुरैना 22 मई 2020/ विधिक सेवा प्राधिकरण मुरैना द्वारा शुक्रवार को 5वें दिन यानी अन्तिम दिन अल्लावेली चैक पोस्ट पर आने वाले प्रवासी मजदूरों को खाद्यान्न के निःशुल्क पैकेट वितरित किये गये।
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर चलाये गये इस विशेष 5 दिवसीय अभियान के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुरैना के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश श्री पी.सी. गुप्ता के मार्गदर्शन में विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश श्री बीके गुप्ता की उपस्थिति 18 मई को प्रवासी मजदूरों के लिये नालसा आपदा पीड़ितों के विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। 21 मई गुरूवार को कुटुम्ब न्यायालय के प्रथम न्यायाधीश श्री सतीशचन्द्र शर्मा ने चैथे दिन 200 भोजन के पैकेट, 800 पानी के पाउच, 50 किलो केले, 210 पैकेट बिस्किट, 25 कोल्ड्रिंग प्रवासी मजदूरों को वितरित की गई।
शुक्रवार 22 मई को भी विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री बीके गुप्ता मुरैना एवं स्टाफ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुरैना द्वारा अंतिम 5वें दिन भी मध्यप्रदेश राजस्थान अंतराज्जीय सीमा प्रवेश द्वार पर स्थित अल्लाबेली चैक पोस्ट पर उपस्थित एवं आने वाले प्रवासी मजदूरों, राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैदल एवं बसों से अपने गृह जिलों में जाते हुये प्रवासी मजदूरों को बिस्किट, मुरमुरे, चना, नमकीन सेव के पैकेट एवं साबुन आदि वितरित किये गये साथ ही शिविर स्थल पर पीने के लिये शुद्ध पानी की व्यवस्था की गई। विधिक साक्षरता शिविर के पांच दिवसीय कार्यक्रम के उपरांत भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुरैना द्वारा प्रवासी मजदूरों की हर संभव मदद की जायेगी।
लोकसेवा केन्द्र आज से खुलेंगे
मुरैना / शासन के लोकसेवा केन्द्रो के संचालन किये जाने के निर्देश प्राप्त हुये है। निर्देशों के तहत कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने संचालित केन्द्रो 23 मई से संचालन निम्न शर्तो के अनुसार अनुमति दी है।
जिसमें समस्त केन्द्र परिसर और समस्त उपकरणो को प्रतिदिन सेनिटाईज किया जावे। समस्त केन्द्र आपरेटर एवं स्टाफ समय-समय पर अपने हाथो को साबुन से धोकर या सेनिटाईज किया जावे। समस्त कर्मचारी कार्य के दौरान अपनी आॅख, कान, नाक एवं मुह को छुने से बचें। केन्द्रो पर आने वाले लोगो को बायोमेट्रिक उपकरणों का उपयोग करने से पहले हाथो को साबुन एवं पानी से धोने के लिए प्रोत्साहित करें। हर नामांकन, अद्यतन के बाद बायोमेट्रिक उपकरणो को साफ करना सुनिश्चित करें। सर्दी, खांसी आदि से पीडित किसी भी स्टाफ सदस्य को तब तक केन्द्र संचालन जारी रखने की अनुमति नहीं है जब तक कि वह स्वस्थ ना हो जावे। यदि कोई आगन्तुक बुखार, सर्दी खांसी और सांस लेने में कठिनाई से पीड़ित है तो उसे स्वस्थ होने के बाद आने की सलाह दी जावे। किसी भी केन्द्र पर भीड़ न हो, सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जाना सुनिश्चित करें।
अम्बाह, पोरसा के 2 कंटेनमेंट एरिया मुक्त
मुरैना /कोरोना महामारी के चलते अहमदाबाद से प्रवासी मजदूर अम्बाह के ग्राम गुलाब का पुरा न आते हुये बगिया पुरा में एक रात रूका हुआ था। इस संदेह में बगिया पुरा को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया था। उस गांव के 16 लोंगो को गुलाब पुरा स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास में रखा गया था किन्तु अहमदाबाद से आने वाले प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट निगेटिव आने से बगिया पुरा को कंटेनमेट से मुक्त कर दिया है। उन 16 लोंगो को 14 दिन होम क्वारंटाइन करने की सलाह दी है।
इसी प्रकार पोरसा के ग्राम बल्लू पुरा के निवासी गर्भवती महिला पाॅजीटिव आई थी, उसके साथ वाहन चलाकर लाये थे। इस संदेह के कारण बल्लू के पुरा के 24 लोंगो को क्वांरटाइन सेंटर अम्बाह छात्रावास में रखा गया था। किन्तु वाहन चालक की रिपोर्ट निगेटिव आने पर 24 लोंगो को 14 दिन के लिये होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी है और बल्लू पुरा को कंटेनमेंट से मुक्त कर दिया है।
वर्ष 2019-20 के राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों को खेलवृत्ति हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई
मुरैना / प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने पर खेलवृत्ति से सम्मानित किये जाने हेतु 8 मार्च 2019 को प्रकाशित राजपत्र के बिन्दु क्र. 08 अधिकृत राज्य स्तरीय पदक विजेता खिलाड़ियों को खेलवृत्ति का प्रावधान है। कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये इस वर्ष खिलाड़ियों से खेलवृत्ति हेतु आवेदन आॅनलाइन प्राप्त किये जाने के निर्देश है। संचालनालय द्वारा खेलवृत्ति के आवेदन आॅनलाइन एम.आई.एस. प्रोग्राम तैयार किया गया है। जिसकी लिंक ीजजचरूध्उपेण्केलूउचण्हवअण्पदध्ेचवतजे ेबीवसंतेीपचध्कमंिनपजण्ंेचग है। खिलाडी उक्त लिंक के माध्यम से 31 मई तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते है, यदि किसी खिलाड़ी द्वारा आवेदन जिला कार्यालय में जमा किया गया है। खिलाड़ी को आॅनलाइन आवेदन करने में परेशानी आ रही है तो जिला कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते है।
पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर 7 शस्त्र लायसेंस निलंबित
मुरैना 22 मई 2020/ पुलिस अधीक्षक मुरैना द्वारा बताया कि 2 मई को भूमि विवाद पर फरियादी पूरन सिंह तोमर पुत्र उदयभान सिंह तोमर निवासी मौंधनी की रिपोर्ट पर कल्यान सिंह पुत्र रामऔतार सिंह, राजबहादुर सिंह पुत्र हाकिम सिंह, मोनू पुत्र राजबहादुर सिंह, हंसराज पुत्र रामप्रकाश सिंह, पवन पुत्र रामसनेही, भागीरथ पुत्र देवसिंह, जलसिंह पुत्र रामऔतार, सुरेश पुत्र बाबू सिंह और अजब ंिसह पुत्र कप्तान सिंह सिकरवार के विरूद्ध अपराध क्रमांक 45/2020 विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध करने का प्रतिवेदन जिला दण्डाधिकारी के न्यायालय में प्रस्तुत किया। इस पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रियंका दास ने लोक हित एवं जनसुरक्षा की दृष्टि से अनावेदकगणों के पास लायसेंसी शस्त्र रहना उचित नहीं है। भारतीय शस्त्र अधिनियम 1959 की धारा 17(3) बी के तहत अनावेदकगण सुरेन्द्र सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी मौंधनी सामंत के नाम से जारी शस्त्र लायसेंस क्रमांक 74/2008 जे.एम., वीरेन्द्र पुत्र पृथ्वीराज सिंह सिकरवार के नाम से जारी शस्त्र लायसेंस क्रमांक 125/68 जे.एम., केदार सिंह पुत्र पृथ्वीराज सिंह सिकरवार के नाम से जारी शस्त्र लायसेंस क्रमांक 125/68 जे.एम., सूवेदार सिंह पुत्र पुनीत सिंह जादौन के नाम से जारी शस्त्र लायसेंस क्रमांक 6/83 जे.एम., दशरथ पुत्र चन्द्रभान सिंह सिकरवार के नाम से जारी शस्त्र लायसेंस क्रमांक 88/2005 जे.एम., विश्वजीत पुत्र सोवरन सिंह सिकरवार के नाम से जारी शस्त्र लायसेंस क्रमांक 73/2008 जे.एम., देवेन्द्र पुत्र केदार सिंह सिकरवार के नाम से जारी शस्त्र लायसेंस क्रमांक 22/2009 जे.एम. को न्यायालय में आपराधिक प्रकरण के निराकरण तक तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। अनावेदकगणों के शस्त्र थाना देवगढ़ में तत्काल जमा कराया जाये। अगर लायसेंसी थाने में जमा नहीं करता है तो बल पूर्वक जमा कराया जाकर इस न्यायालय को सूचित किया जाये।
केन्द्रीय मंत्री की पहल पर इफको द्वारा खरीदी केंद्रों पर कृषकों को सेनेटाइजर वितरण
किसान कल्याण ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री भारत सरकार एवं सांसद मुरैना श्री नरेन्द्र सिंह तोमर की पहल पर इफको द्वारा सेवा सहकारी समिति ओछापुरा, सेवा सहकारी समिति टेन्टरा, कृषि उपज मंडी एवं जिला विपणन कार्यालय श्योपुर, प्रेरणा से की। प्रेरणा से कोरोना महामारी की रोकथाम एवं बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें 710 कृषकों, अधिकारी एवं कर्मचारियों को सेनेटाइजर वितरण किया गया तथा रोग की रोकथाम हेतु आवश्यक जानकारी दी गई ।
इफको के फील्ड ऑफिसर अनिल कुमार सिंह और इफको बाजार के विक्रय अधिकारी प्रदीप शर्मा उपस्थित रहे।
दुकानदारों से ढाई हजार रुपए का जुर्माना वसूला
मुरैना जिले के पोरसा विकासखण्ड में बुधवार को साप्ताहिक अवकाश का दिन था, इसके बावजूद भी कई दुकानें खुली पाई गई। जिन पर तहसीलदार पोरसा श्री राजकुमार नागोरिया ने तीन दुकानदारों की रसीदें काटी गई है और ढ़ाई हजार रुपए की वसूली गई। जो रेडक्रॉस मंे जमा कराई गई। तहसीलदार श्री नागौरिया एवं पटवारी संतोष सिंह तोमर ने शहर में खुली पाई गई दुकानों पर गुमास्ता कानून के तहत जुर्माना वसूला गया। जिसमें दिलीप गुप्ता बक्सा वाले की दुकान से प्रशासन ने एक हजार रूपये का जुर्माना तथा सत्यराम शिवहरे की किराने की दुकान से एक हजार रूपये का जुर्माना, मुकेश गुप्ता किराने वाले की दुकान से 500 रूपये का जुर्माना वसूला गया। जिसकी रसीद रेडक्रॉस सोसायटी में जमा की गई।