रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले से कई बड़े राजनेता सुरक्षाकर्मी बल आदि घायल एव शहीद हुए है।

25 मई 2013कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर नक्सलियों ने झीरमघाटी में हमला किया था । इस हमले में कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, महेंद्र कर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्या चरण शुक्ल समेत 30 से ज्यादा लोग मारे गए ।

आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 25 मई को झीरम श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है।

25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं, सुरक्षा बलों के जवानों और विगत वर्षों में नक्सल हिंसा के शिकार हुए सभी लोगों की स्मृति में 25 मई को प्रतिवर्ष छत्तीसगढ़ में अब ’झीरम श्रद्धांजलि दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा।

छत्तीसगढ़ में हुई प्रमुख नक्सली घटनाएं – 

13 मार्च 2018 नक्सलियों ने सुकमा जिले में बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एंटी लैंडमाइन वीकल उड़ाया, नौ जवान शहीद

24 अप्रैल, 2017 सुकमा में सड़क निर्माण की सुरक्षा में लगे सीआरपीएफ जवानों पर हमला, 25 जवान शहीद-छह घायल

11 मार्च 2017 सुकमा के भेज्जी इलाके सड़क निर्माण की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जवानों पर हमला,11 जवान शहीद।

25 मई 2013 कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर नक्सलियों ने झीरमघाटी में हमला किया। इस हमले में कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, महेंद्र कर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्या चरण शुक्ल समेत 30 से ज्यादा लोग मारे गए।

23 सितंबर 2019  कांकेर के ताड़ोकी इलाक़े के तुमपाल में रावघाट रेल परियोजना के ट्रैक निर्माण में लगे डीज़ल टैंकर को माओवादियों द्वारा विस्फोट कर उड़ा दिया गया. जिसमें तीन लोग मौक़े पर ही मारे गये हैं।

छत्तीसगढ़ का सुकमा जिला में  शनिवार 21 मार्च को हुए नक्सली हमले में 17 जवान शहीद हो गए हैं. इनके शव 22 मार्च को बरामद किए गए. इस हमले में 11 जवान घायल हुए।