रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने लाॅकडाउन के दौरान प्रदेश के श्रमिकों को रोजगार देने के लिए एक कदम और आगे बढ़ाया है। प्रदेश के नवगठित 704 ग्राम पंचायतों में श्रमिकों को रोजगार दिया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंचायत भवन बनेंगे। इसके लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से 101.51 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। इन सारे भवनों के निर्माण कार्य के लिए महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि लाॅकडाउन के कारण बड़ी संख्या में श्रमिक वापस लौट रहे हैं। ऐसे में उनके सामने रोजगार जरूरी है। मनरेगा और ग्राम स्वराज योजना के अंतर्गत होने वाले पंचायत भवनों का निर्माण श्रमिकोें के लिए ढाल जैसा काम करेगा। प्रत्येक भवन के निर्माण के लिए 14.42 लाख रुपए अनुमोदित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन भवनों को 2 अक्टूबर से पहले पूरा करना है। जिससे महात्मा गांधी की जयंती पर इसका लोकार्पण किया जा सके।
मनरेगा और RGSA के अंतर्गत ग्रामीण विकास मंत्रालय ने ₹101.51 करोड़ , 704 ग्राम पंचायत भवनों के निर्माण के लिए, नए ग्राम पंचायतों में अनुमोदित किए हैं। (1/2) pic.twitter.com/QV1N24YCFh
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) May 23, 2020