भोपाल। सेवानिवृत्त अधीक्षक कस्टम एण्ड सेंट्रल ऐक्साज सैयद अबरार हुसैन अपनी पेंशन राशि से कोरोना संकट काल में लॉकडाउन के चलते हर वर्ग के बेसहारा जरूरतमंद लोगों को गांधी नगर सहित अन्य छोटी-छोटी बस्तियों में राहत देने के लिये खाद्य सामग्री किट का गत 04 मई से लगातार स्वयं अपने वाहन से वितरण कर रहे हैं। इस महामारी की विपरीत परिस्थितियों में 68 वर्षीय हुसैन कर्मयोगी के रूप में समाज-सेवा का अनूठा प्रर्दशन कर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। उनका मानना है कि उनके द्वारा असहाय गरीब जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित कर उन्हें आत्मिक सुख की अनुभूति हुई है। उन्होंने अपने शेष जीवनकाल को समाज सेवा के लिये समर्पित कर संकल्प लिया है कि वे जरूरतमंद लोगों को इसी प्रकार मदद करते रहेंगे। उन्होंने विभिन्न छोटी-छोटी बस्तियों में सर्वे के आधार पर राहत सामग्री के वितरण की योजना बनाई है। इन बस्तियों में माह जून के प्रथम सप्ताह में खाद्य किट का वितरण करेंगे।

हुसैन विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को स्वयं की पेंशन आय की राशि को खर्च कर खाद्य सामग्री किट तैयार कर वितरित किया जा रहा है। उनके द्वारा अभी तक गांधी नगर, विकास नगर, नई बस्ती, नारियल खेड़ा आदि क्षेत्रों में लॉकडाउन के समय भरण-पोषण के इस संकट से जूझ रहे जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री किट का वितरण किया जा चुका है। खाद्य सामग्री किट में आटा, चावल, दाल, शक्कर, चायपत्ती, तेल, गरम मसाले आदि शामिल हैं। साथ ही हुसैन ऐसे जरूरतमंद लोगों को जो अपनी बस्ती में खाद्य सामग्री लेने में शर्म के कारण हिचकिचा रहे हैं उनको वें अपने घर से दूर ले जाकर सामग्री दे रहे है।
गरीब छोटी-छोटी बस्तियों का करा रहे है सर्वे-
हुसैन गांधी नगर के आस-पास स्थित जनता नगर, पारस नगर आदि ऐसी छोटी-छोटी बस्तियों का सर्वे भी करा रहे है, जहाँ जरूरतमंदो को खाद्य सामग्री की जरूरत है। उनमें ऐसे जरूरतमंद लोगों को तलाश ने की कोशिश कर रहे है, जो जरूरतमंद तो है पर शर्म के कारण मांग नही कर रहे है। उन्होंने योजना बनाई है कि ऐसे क्षेत्रों में सर्वे के आधार पर जून माह के प्रथम सप्ताह में खाद् सामग्री किट का वितरण करेंगे।