फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर मीडिया और मनोरंजन उद्योग में काम फिर से शुरू करने की अनुमति मांगी है. प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने शूटिंग के गाइडलाइन्स का एक ड्राफ्ट तैयार कर सरकार के सामने पेश किया है.
इस पत्र में लिखा गया है कि, मीडिया और मनोरंजन उद्योग की कई परियोजनाएं हैं जो लॉकडाउन के कारण रुकी हुई हैं और केवल पोस्ट प्रोडक्शन जैसे एडिटिंग, साउंड रिकॉर्डिंग, म्यूजिक रिकॉर्डिंग और अन्य जिनका काम लंबित है. यदि इन परियोजनाओं के लिए पोस्ट प्रोडक्शन की अनुमति दी जाती है तो न्यूनतम कार्यबल के साथ बंद स्टूडियो में किया जा सकता है, तो यह उन प्रोड्यूसर्स को बहुत राहत देगा, जिन्होंने भारी धनराशि इनवेस्ट की है और वे लॉकडाउन हटाए जाने के तुरंत बाद परियोजनाएं को रिलीज करने के लिए तैयार होंगे.’
बता दें कि, मनोरंजन जगत में 90 दिन में भुगतान का नियम हमेशा से कठिन रहा है लेकिन 25 मार्च से चले आ रहे इस लॉकडाउन के कारण बिना आमदनी के मुंबई जैसे महंगे शहर में किश्तें, किराया, भोजन आदि के खर्चें उठाना नामुमकिन सा हो गया है. इन कलाकारों की चिंता तब और बढ़ गयी, जब 15 मई को ‘आदत से मजबूर’ के अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने अपने मुबंई स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.