अम्बिकापुर: कलेक्टर संजीव कुमार झा ने आज शहर के कलाकेंद्र, गुदरी बाजार तथा बस स्टैंड स्थित थोक सब्जी बाजार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम अम्बिकापुर श्री अजय कुमार त्रिपाठी साथ थे। थोक सब्जी बाजार के निरीक्षण के दौरान बिना लाइसेंसधारी विक्रेता और उपभोक्ताओं के प्रवेश पर उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया कि थोक सब्जी बाजार में केवल लाइसेन्सधारी सब्जी विक्रेताओं को ही यहां दुकान संचालन की अनुमति दें। कोई भी उपभोक्ता सीधे थोक बाजार से सब्जी खरीदने न आए। इनके प्रवेश पर सख्त निगरानी रखें।
कलेक्टर ने कहा कि थोक सब्जी बाजार में लाइसेन्धारी विक्रेता और खुदरा विक्रेताओं को ही प्रवेश दें ताकि सीधे उपभोक्ताओं के द्वारा सब्जी खरीदने आने पर भीड़ न बढ़े। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी दुकान संचालक रजिस्टर रखें जिसमें आने वाले खुदरा दुकान संचालक के नाम और पता दर्ज करें ताकि कोरोना संक्रमण होने पर संपर्क में आये व्यक्तियों की पहचान आसानी से हो सके।
कलेक्टर झा ने इसके उपरांत कलाकेंद्र सब्जी बाजार और गुदरी बाजार का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बाजार आने वाले सब्जी विक्रेताओं और उपभोक्ताओं को मास्क पहनने ओर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बाजार में बिना मास्क पहने और सोशल डिस्टेंस का पालन नही करने वालों पर चालानी कार्यवाही के लिए नगर निगम आयुक्त और एसडीएम को संयुक्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने किया ब्रम्हपारा इंग्लिश मिडियम स्कूल का निरीक्षण
कलेक्टर संजीव कुमार झा ने आज राज्य शासन के मंशानुरूप जिले में इंग्लिश मिडियम स्कूल संचालन हेतु चयनित ब्रम्हपारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल भवन तथा स्कूल में उपलब्ध संसाधनों का जायजा लेते हुए स्कूल संचालन समय पर शुरू हो सके इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी तथा स्कूल के प्राचार्य को इंग्लिश मिडियम स्कूल संचालन हेतु आपसी समन्वय स्थापित कर समय पर सभी कार्य पूर्ण कराने कहा। कलेक्टर श्री झा ने स्कूल भवन का अधिकारियों के साथ मुआयना किया। भवन काफी पुराना होने के कारण अंदर एवं बाहर की दीवारों पर मरम्मत की जरूरत महसूस की गई। उन्होने स्कूल प्रारंभ होने से पूर्व आवश्यक मरम्मत एवं रंग-रोगन के कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विभिन्न कक्षाओं के लिए शिक्षकों की नियुक्ति भी समय पर करने कहा।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिक्षकों की नियुक्ति हेतु गठित समिति के द्वारा इंग्लिश मिडियम में पढ़ाई के लिए शिक्षकों का साक्षात्कार कर लिया गया है तथा उनकी पदस्थापना शीघ्र ही इस स्कूल में कर दी जाएगी।