छत्तीसगढ़ में सोमवार को सिम्स के डेंटल डॉक्टर, लेबर ओटी की नर्स सहित 49 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। इसके बाद संक्रमितों की संख्या 549 पहुंच गई है। इनमें एक्टिव केस 425 हैं, जबकि 121 स्वस्थ हो चुके हैं। नए केस मरीजों में बिलासपुर से 11, जशपुर से 9, रायगढ़ व बेमेतरा से 5-5, रायपुर व धमतरी से 3-3, कोरबा से 4, मुंगेली से 2, बालोद, गरियाबंद व जगदलपुर में एक-एक मरीज मिला है। नए मरीजों की सूचना मिलते ही इन इलाकों को सील कर दिया गया है। निजी अस्पतालों को भी सूचना दे दी गई है। जहां मरीज भर्ती थे, उस वार्ड में ड्यूटी करने वाले डॉक्टरों, नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ को क्वारेंटाइन करने को कहा गया है।

छत्तीसगढ़ में कोराेना

  • 549 संक्रमित मिले : दुर्ग-12, राजनांदगांव -38, बालोद-30, बेमेतरा -20, कवर्धा -19, रायपुर-18, धमतरी -6, बलौदाबाजार- 20, महासमुंद -20, गरियाबंद -6, बिलासपुर-61, रायगढ़-20, कोरबा-51, जांजगीर-चांपा- 15, मुंगेली-84, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-3, सरगुजा-10, कोरिया-29, सूरजपुर-8, बलरामपुर-16, जशपुर-41, जगदलपुर-3, कांकेर-20
  • 427 एक्टिव केस : दुर्ग-2, राजनांदगांव-37, बालोद-19, बेमेतरा-20, कवर्धा-7, रायपुर-9 (मौत-1), धमतरी-5, बलौदाबाजार 13, महासमुंद-20, गरियाबंद -2, बिलासपुर- 55, रायगढ़ -20, कोरबा-19, जांजगीर-चांपा-3, मुंगेली-81, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही -3, सरगुजा-9, कोरिया-28, सूरजपुर-1, बलरामपुर-16, जशपुर -41,  जगदलपुर- 3, कांकेर-17
  • 121 मरीज स्वस्थ हुए : दुर्ग-10, राजनांदगांव-1, बालोद-11, कवर्धा-12, रायपुर-8, बलौदाबाजार-7, गरियाबंद -4, बिलासपुर-6, कोरबा -32, जांजगीर-चांपा-12, कोरिया 1, सूरजपुर-7, मुंगेली-3, कांकेर-3, धमतरी-1, सरगुजा-1

छत्तीसगढ़ में सोमवार एक जून से अनलॉक-1 की शुरुआत हो गई है। अब सभी दुकानें रात 9 बजे तक खुलेंगी। इसके साथ ही अब स्ट्रीट फूड का मजा घर बैठे मिलेगा। राज्य सरकार ने स्ट्रीट वेंडरों को दुकानें खोलने की छूट दे दी है, लेकिन वहां खड़े होकर लोग नहीं खा-पी सकेंगे। हालांकि, बिलासपुर, कांकेर और जगदलपुर इस छूट से बाहर रहेंगे। जबकि रायगढ़ में पहले की ही तरह लॉकडाउन जारी रहेगा।