माननीय रामबाई गोविंद सिंह विधायक पथरिया द्वारा बुंदेलखंड क्षेत्र के किसानों, ग्रामीण जनों एवं कार्यकर्ताओं से निरंतर प्राप्त हो रही सूचनाओं को संज्ञान में लेते हुए मध्य प्रदेश शासन के कृषि मंत्री माननीय कमल पटेल से मंत्रालय भोपाल में मुलाकात की, एवं समूचे बुंदेलखंड में प्राकृतिक रूप से चने के साथ उत्पन्न होने वाले तेवड़ा के बारे में जानकारी एवं तेवड़ा के कारण चना खरीदी न होने की समस्या से अवगत कराया, विधायक महोदय द्वारा बताई गई समस्या को संज्ञान में लेते हुए कृषि मंत्री महोदय द्वारा तत्काल कृषि सचिव भारत सरकार से इस संबंध पर चर्चा की गई जिस पर कृषि सचिव भारत सरकार द्वारा बताया कि वह तत्काल जो आपत्ति लगाई गई है उसका निराकरण करते हुए मध्यप्रदेश शासन को अनुमति संबंधी निर्देश भेज रहे हैं जिसके उपरांत कृषि मंत्री महोदय द्वारा जिला कलेक्टर माननीय तरुण राठी जी को टेलीफोन पर सूचित किया गया एवं जिले के समस्त किसानों से चना खरीदने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए चना खरीदने के निर्देश दिए।
कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा किसानों के हित में की गई इस कार्रवाई का माननीय विधायक पथरिया द्वारा धन्यवाद दिया गया एवं खरीदी शुरू करने हेतु जिला कलेक्टर से चर्चा करते हुए शीघ्र अति शीघ्र 2 परसेंट से कम तेवड़ा की मिलावट वाले चना को खरीदने हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।