खरीफ वर्ष 2020 हेतु किसानों को रासायिक खाद एवं बीज उपलब्ध कराने के लिए सहकारी समितियों में खाद का भण्डारण किया जा रहा है। अब तक जिले में 10 हजार 379.42 टन रासायनिक खाद का भण्डारण किया जा चुका है जो लक्ष्य का 88 प्रतिशत है। इस वर्ष सरगुजा जिले में रासायनिक खाद भण्डारण का लक्ष्य 13 हजार 325 टन है।  जिले के किसानो द्वारा खरीफ फसल हेतु खाद एवं बीज का उठाव समिति के माध्यम से तीव्र गति से किया जा रहा है। अब तक 6 हजार 361 टन रासायनिक खाद का उठाव किया गया है।
जिला सहकारी केन्द्री बैंक के नोडल अधिकारी श्री पीएस परिहार ने बताया है कि खरीफ वर्ष 2020 हेतु सरगुजा जिले के लिए 13 हजार 325 टन खाद भण्डारण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि कुल वितरित खाद 6361.86 टन में 3006.32 टन यूरिया, 57.85 टन सुपर फास्फेट, 2671.53 टन एनपीके, 602.05 डीएपी, 21.60 टन पोटाश, 1.52 टन जिंक खाद शामिल हैं। श्री परिहार ने बताया कि 8 हजार 347 क्विंटल धान एवं अन्य बीजों का भण्डारण किया गया जिसमें से 2 हजार 21 क्विंटल बीज का उठाव हो चुका है। खरीफ ऋण वितरण वर्ष 2020 में निर्धारित लक्ष्य 87 करोड़ के विरूद्ध नगद एवं वस्तु के रूप में किसानों को 22 करोड़ 72 लाख 52 हजार रूपए ऋण प्रदान किया गया है।