कलेक्टर एस.एन.राठौर ने अपने भ्रमण के दौरान सोनहत विकासखण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, उद्यानिकी, वन विभाग, मत्स्य विभाग सहित कई विभागों द्वारा की जा रही कार्यों का अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया। उन्होंने ग्राम पंचायत कैलासपुर में वन मंडल बैकुण्ठपुर द्वारा बनाये जा रहे आर्वती चराई योजना के कार्य का निरीक्षण करते हुए पशुओं के पीने के पानी के लिए बनाई गई टंकी को दुबारा सही तरीके से बनाने तथा पूरे क्षेत्र में चारों तरफ नेपियर घास और अधिक से अधिक फलदार पौधे लगाने के निर्देष दिये।तत्पष्चात कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सलगंवाकला पहुंचकर महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत हसदो नदी स्टाॅप डेम में चल रहे गाद सफाई कार्य का अवलोकन किया। इसके बाद मषरूम उत्पादन केंद्र पहुंचकर विद्युत व्यवस्था हेतु सोलर पैनल तथा भवन से लगी हुई भूमि को विकसित कर फलदार पौध रोपण और अंतरवर्तीय खेती कराने के निर्देष दिये। इसी कड़ी में कलेक्टर ने ग्राम पंचायत रजौली में मत्स्य विभाग तथा महात्मा गांधी नरेगा के अभिसरण से बन रहे श्रंृखला में तालाबों का जायजा लिया। वहां उन्होंने पानी की आवक को देखते हुए तकनीकी रूप से मजबूत संरचना बनाने तथा तालाबों के मेड एवं बीच में रिक्त भूमि पर व्यवस्थित फलदार नर्सरी तैयार करने के निर्देष दिये।कलेक्टर राठौर ग्राम पंचायत पोंडी के अमहर में मत्स्य विभाग द्वारा बनाये गये मत्स्य बीज एवं मत्स्य उत्पादन इकाई का भी अवलोकन करने पहुंचे। वहां मछुआ समिति के सदस्यों के साथ बातचीत की। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सोनहत में मनरेगा तथा रूर्बन के तहत बनाये गये गौ पालन केंद्र का भी निरीक्षण किया। वहां उन्होंने गोपालकों से बात कर उनके अर्जित होने वाले आय की जानकारी ली तथा मौके पर उपस्थित पशु विभाग के अधिकारी को अतिरिक्त षासकीय सहायता षासन के प्रावधान अनुसार उपलब्ध कराने कहा। इसी बीच उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा तथा डाक्टरों को व्यवस्था सुधारने के निर्देष दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।