मुरैना / मध्यप्रदेश में रहने वाले तथा अन्य राज्यों से लौटे हुये प्रवासी मजदूरों को अब फिर से दूसरे राज्यों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि बीते दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री ने रोजगार सेतु योजना का ऐलान किया है। इस योजना के तहत लोंगो को उनकी काबिलीयित के हिसाब से काम दिया जायेगा। जो मजदूर किसी विभाग के माध्यम से, फैक्ट्री में काॅन्ट्रेक्ट के माध्यम से कार्य कर रहे है तो वे उन मजदूरों के डाटावेस प्राप्त कर पोर्टल पर 18 जून 2020 तक क्रेडिट करावें।
यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने सोमवार को टीएल बैठक में समस्त जिलाधिकारियों को दिये। उन्होंने विशेषकर पीएचई, उद्योग, पीडब्ल्यूडी, पीआईयू, ग्रामीण विकास, नगरीय निकाय, पीएमजेएसवाय, एमपी आईडीसी आदि विभागों के अधिकारियों को से कही। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तरूण भटनागर, एसडीएम, अम्बाह, मुरैना, जौरा, नगर निगम कमिश्नर सहित संबंधित जिलाधिकारी उपस्थित थे।
मध्यप्रदेश रोजगार सेतु योजना 2020 का उद्देश्य
भारत देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। लॉक डाउन की वजह से मध्य प्रदेश के जो मजदूर काम करने के लिए अन्य राज्य में फसे हुए थे। वह अपने घर वापस आ गये है, वापस आये मजदूरों श्रमिकों के पास अपना जीवन यापन करने के लिए रोजगार नहीं है, जिसकी वजह से उनकी आर्थिक दशा भी कमजोर हो गयी है। राज्य सरकार ने मध्य प्रदेश रोजगार सेतु योजना को शुरू किया है। इस योजना के जरिये राज्य के प्रवासी मजदूरों ,श्रमिकों को जीवन यापन करने के लिए रोजगार मुहैया कराना, रोजगार सेतु योजना 2020 के तहत मजदूरों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
रोजगार सेतु योजना 2020 रजिस्ट्रेशन कैसे करें
जिन प्रवासी मजदूरों के पास समग्र आईडी नहीं है, नियत प्रक्रिया अनुसार समग्र पोर्टल पर आईडी जनरेट की जाएगी। इसके बाद ही इन श्रमिकों का सर्वे, सत्यापन एवं पंजीयन कार्य पोर्टल पर समग्र आईडी का उल्लेख करते हुए सुनिश्चित किया जाएगा। इसके बाद जारी निर्देश अनुसार, पोर्टल पर समग्र आईडी तथा आधार कार्ड नंबर अंकित किया जाना अनिवार्य होगा। सर्वे, सत्यापन और पंजीयन उन्हीं श्रमिकों का किया जायेगा जो ‘मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना’ अथवा ‘भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल’ में पंजीयन की पात्रता रखते हैं। ग्राम पंचायत के सचिव तथा नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी सर्वे फार्म भरने में आवेदक की सहायता सुनिश्चित करेंगे। जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में यह सारी कार्यवाही की जायेगी। ग्रामीण क्षेत्र के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय क्षेत्र के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा नगर निगमों में निगम आयुक्त द्वारा अधिकृत अधिकारी होंगे।
मध्यप्रदेश रोजगार सेतु योजना 2020 के दस्तावेज (पात्रता)
आवेदक मध्यप्रदेश का स्थानी निवासी होना चाहिए। आवेदक मजदूर श्रमिक और बेरोजगार होना चाहिए। जिनका समग्र आईडी नहीं है, नियत प्रक्रिया अनुसार समग्र पोर्टल पर आईडी जनरेट की जाएगी। आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, श्रमिक कार्ड, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो।
रोजगार सेतु योजना 2020 के मुख्य तथ्य
इस योजना का लाभ उन प्रवासी मजदूरों को प्रदान किया जायेगा, जो अन्य दूसरे राज्य से वापस अपने राज्य में लोट कर आये है। राज्य के इन प्रवासी मजदूरों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेगा। इन सभी लाभार्थियों को रोजगार सेतु योजना 2020 के जरिये उनकी योग्यता के आधार पर राज्य सरकार द्वारा रोजगार मुहैया कराया जायेगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए मध्य प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को आवेदन करना होगा। इस योजना से लाभार्थियों को मनरेगा के तहत रोजगार मिलेगा। सभी कुशल प्रवासी मजदूरों को खुद को पंजीकृत करने के लिए सांसद रोजगार सेतु योजना ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण फॉर्म भरना होगा। रोजगार सेतु पोर्टल पर मौजूद जानकारी में व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक योग्यता, कौशल, पहले की नौकरी, पिछले वेतन, पिछले नियोक्ताओं, मासिक वेतन और प्रवासियों के काम करने के इच्छुक क्षेत्र शामिल होंगे।

नियंत्रण कक्ष का मोबाइल नम्बर 07532-222557 रहेगा
मुरैना 08 जून 2020/ जिले में मानसून वर्षा को दृष्टिगत रखते हुये सम्भावित बाढ़ एवं अतिवृष्टि से बचाव के लिये कलेक्ट्रेट परिसर में बाढ़ बचाव नियंत्रण आपदा प्रबंधन कक्ष की स्थापना की गई है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07532-222557 रहेगा। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के लिये संयुक्त कलेक्टर श्री एलके पाण्डे को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। जिनका मोबाइल नम्बर 9893381325 एवं प्रभारी नायब तहसीलदार श्री सिरोमणि कुशवाह भी सहायक बाढ़ नियंत्रण कक्ष प्रभारी के रूप में कार्य करंेगे। जिनका मोबाइल नंबर 9039074457 है।
नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा। बाढ़ नियंत्रण कक्ष संचालन के लिये 12 कर्मचारियों को तैनात किया है। इनमें प्रथम पारी प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक के लिये रहेगी। इस पाली में लोक निर्माण विभाग के स्थाई कर्मी श्री बृजकिशोर/देवकीनंदन, श्री पंचम सिंह चैहान रहेंगे। जिनका सप्ताहिक अवकाश सोमवार रहेगा। द्वितीय पारी दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक के रहेगी। लिये लोक निर्माण विभाग के स्थाई कर्मी श्री मुरारीलाल गौड़, श्री पवन दण्डौतिया रहेंगे। जिनका सप्ताहिक अवकश मंगलवार रहेगा। तृतीय पारी में रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक रहेगी। इस पारी लोक निर्माण विभाग के स्थाईकर्मी श्री रामकुमार शर्मा, रामजीलाल लोकडे रहेंगे। जिनका सप्ताहिक अवकाश बुधवार रहेगा।
इसी प्रकार रिजर्व पारी के लिये लोक निमार्ण विभाग के स्थाई कर्मी श्री बाबूलाल कुशवाह, श्री प्रमोद कुमार रहेंगे। जिनका सप्ताहिक अवकाश सोमवार रहेगा। श्री लोक निर्माण विभाग के हेल्पर श्री लक्ष्मीनारायण, श्रीनिवास राजौरिया स्थल सहायक रहेंगे। जिनका सप्ताहिक अवकाश मंगलवार रहेगा। लोक निर्माण विभाग के स्थाईकर्मी श्री रामेश्वर दयाल पिप्पल, सतीश कुमार चैकीदार रहेंगे। जिनका सप्ताहिक अवकाश बुधवार रहेगा।
प्रथम पारी, द्वितीय पारी एवं तृतीय पारी के साप्ताहिक अवकाश के रिजर्व पारी के कर्मचारी कार्य करंेगे। शेष दिनों में रिजर्व पारी के कर्मचारी अपने कार्यालय में कार्य करंेगे। उक्त तीनों पारियों मंे नियुक्त अधिकारी, कर्मचारियों को राजपत्रित अवकाश में भी कार्य पर उपस्थित रहने के कारण नियमानुसार क्षतिपूर्ति अवकाश देय होगा। प्रत्येक पारी के कर्मचारी रोटेशन के प्रत्येक सप्ताह बाद प्रथम पारी वाले द्वितीय पारी में, द्वितीय पारी वाले तृतीय पारी में तथा तृतीय पारी वाले प्रथम पारी में कार्यरत रहेंगें। रिजर्व पारी में रखे गये कर्मचारी अपने विभागों के नियमानुसार कार्य पर उपस्थित रहेंगे। संबंधित अधिकारी बिना प्रभारी अधिकारी नियंत्रण कक्ष की अनुमति के आकस्मिक अवकाश सहित किसी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं करेंगे। कर्मचारी प्रभारी अधिकारी नियंत्रण-कक्ष की मौखिक, लिखित सूचना मिलने पर तत्काल कार्य पर उपस्थित होंगे। नियंत्रण कक्ष पर लगे अधिकारी, कर्मचारियों के अवकाश पर जाने के कारण उनके स्थान पर रिजर्व पारी में से लगाये जाने के लिये प्रभारी अधिकारी बाढ़ नियंत्रण को अधिकृत किया है। प्रभारी अधिकारी नियंत्रण कक्ष व्यवस्था सुनिश्चित करंेगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

जिले में प्री-मानसून वर्षा के तहत 1 जून 2020 से अभी तक 29.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।
सर्वाधिक 55 मिलीमीटर वर्षा जौरा तहसील में दर्ज की गई है। 37 मिलीमीटर वर्षा कैलारस में, 32 मिलीमीटर वर्षा सबलगढ़ में, 25 मिलीमीटर वर्षा अम्बाह में, 24.4 मिलीमीटर वर्षा मुरैना में और सबसे कम 5 मिलीमीटर प्री-मानसून पोरसा में दर्ज की गई है।
8 जून 2020 की सुबह 8 बजे तक कैलारस में 15, अम्बाह में 5, और मुरैना तहसील में 2.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

ई.व्ही.एम. मशीनों के भौतिक सत्यापन कराये जाने हेतु जिला स्तरीय समिति गठित
मुरैना – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका दास ने स्थानीय निर्वाचन ई.व्ही.एम. मशीनों का द्वितीय चतुर्मासिक भौतिक सत्यापन कराने के लिये जिला स्तरीय समिति का गठन किया है।
समिति के अध्यक्ष उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं ई.व्ही.एम. स्टोर रूम के प्रभारी रहेंगे। समिति में अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनुविभाग मुरैना, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री और जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री सदस्य रहेंगे।
गठित समिति के सदस्यों ने 8 जून को अपरान्ह 3 बजे निर्देशानुसार ई.व्ही.एम. के द्वितीय चतुर्मासिक भौतिक सत्यापन के लिये शासकीय पाॅलीटेक्निक काॅलेज मुरैना में उपस्थित हुये।

जिला व्यापार उद्योग परिवार ने 05 सैनेटाइजर जिला चिकित्सालय को भेंट किये
मुरैना/ कोरोना महामारी से सावधानी ही इसका बचाव है। इसके लिये लोग सैनेटाइजर साबुन एवं सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे है। इसमें जिला व्यापार उद्योग केन्द्र परिवार ने स्वयं की राशि को एकत्रित कर 05 सैनेटाइजर स्टेड निर्माण कराकर जिला चिकित्सालय के लिये कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास को भेंट किये। यह स्टेंड महाप्रबंधक उद्योग श्री अनूप चैबे ने कलेक्टर, सिविल सर्जन डाॅ. एके गुप्ता को उपलब्ध कराये। स्टेंड पाकर कलेक्टर ने जिला उद्योग परिवार की सराहना की और नगर निगम कमिश्नर को इसी प्रकार के स्टेंड कलेक्ट्रेट परिसर एवं नगर निगम में लगाने के निर्देश दिये।

गमछा नहीं, मास्क लगाना अनिवार्य – कलेक्टर श्रीमती दास
मुरैना – कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि कार्यालय संपूर्ण रूप से खुल चुके है। आम लोंगो की शासकीय कार्यालयों में आवाजाही प्रारंभ हो चुकी है। कोरोना महामारी से बचने के लिये शासकीय अधिकारी, कर्मचारी एवं आमजन गमछा नहीं बल्कि मास्क लगाना जरूरी है। इसके लिये कलेक्ट्रेट परिसर में मास्क क्रय करने के लिये स्टाॅल नगर निगम द्वारा लगाई गई है। इस स्टाॅल पर मात्र 10 रूपये में मास्क उपलब्ध रहेगा। बिना मास्क के किसी भी शासकीय कार्यालयों में न पहुंचे। कलेक्टर ने समस्त लोंगो से अपील की है कि अपनी सुरक्षा का ख्याल रखते हुये मास्क का उपयोग अवश्य करंें, बिना मास्क के घर से नहीं निकलें।

मुरैना/ चंबल संभाग में 11 हजार 130 प्रवासी श्रमिकों के नये जाॅब कार्ड बनाये गये है। इन जाॅब कार्डों से 19 हजार 203 परिवारों के सदस्यों को रोजगार मिल सकेगा।
चंबल संभाग के कमिश्नर रविन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि चंबल संभाग के मुरैना, भिण्ड और श्योपुर जिले के मजदूर अन्य जिलों में मजदूरी करने चले गये थे, जो लाॅकडाउन के कारण वहीं रूके रहे, अब यह मजदूर अपने-अपने गृह जिलों में आ चुके है। इनमें चंबल संभाग के मुरैना जिले में 22 हजार 575 मजूदर आये है। इन 22 हजार 575 मजदूरों में से 4 हजार 315 मजदूरों के जाॅब कार्ड बनाये जा चुके है। इन 4 हजार 315 जाॅब कार्डों से 9 हजार 55 लोग मजदूरी कर सकेंगे। भिण्ड जिलेे में 40 हजार 520 मजदूर आये, इनमें से 4 हजार 417 श्रमिकों के जाॅब कार्ड बनाये गये है। इन कार्डों से 6 हजार 333 सदस्यों को मजदूरी मिल सकेगी। श्योपुर जिले में 15 हजार 181 मजदूर आये है, इनमें से 2 हजार 98 श्रमिकों के जाॅब कार्ड बनाये गये है। इन जाॅब कार्डों से 3 हजार 815 लोग मजदूरी पाकर लाभान्वित होंगे।