पुलिस और होमगार्ड के जवानों को मिलेंगे कर्मवीर योद्धा पदक
भोपाल : गृह, लोक स्वासथ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कोविड-19 की लड़ाई में सराहनीय सेवा देने वाले पुलिस और होमगार्ड के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को कर्मवीर योद्धा पदक से सम्मानित किया जायेगा।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के समस्त साहसी पुलिस एवं नगर सेवा के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कोविड-19 महामारी के नियंत्रण में सराहनीय सेवा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि कर्मवीर योद्धा पदक के लिये शासन ने प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है। विश्वास है कि इससे कोविड-19 महामारी के योद्धा पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा और वे इसी प्रकार निष्ठापूर्वक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते रहेंगे।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि कोरोना की इस लड़ाई में पुलिस के 2 अधिकारी, निरीक्षक श्री यशवंत पाल और श्री देवेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी शहीद हुए हैं। मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि शहीद हुए कर्मवीर योद्धाओं के परिजनों को अनुग्रह राशि के रूप में 50-50 लाख रूपये की राशि गृह विभाग द्वारा प्रदान की गई है।
नेशनल डाटा ऑर्म्स लायसेंस के तहत दो से अधिक शस्त्र नहीं रख सकेंगे लायसेंसधारी
भोपाल : गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि पुलिस आधुनिकीकरण की दिशा में कदम उठाते हुए भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी शस्त्र लाइसेंसधारियों को पोर्टल पर आवश्यक जानकारी अनिवार्य रूप से दर्ज कराना होगा। सभी शस्त्र लाइसेंसधारियों का रिकार्ड पोर्टल पर दर्ज होने के बाद सिंगल क्लिक से देश में कभी भी और कहीं भी देखा जा सकेगा।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि सभी शस्त्र लाइसेंसधारियों को अनिवार्य रूप से जानकारी 29 जून तक पोर्टल पर दर्ज करानी होगी अन्यथा शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जिलों के कलेक्टरों को आर्म्स लाइसेंस इन्फॉरमेशन सिस्टम (ALIS) को तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिये गये हैं। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि शस्त्र लायसेंसधारी अब दो से अधिक शस्त्र नहीं रख सकेंगे। उनके पास अगर तीसरा शस्त्र है, तो उसे नियमानुसार 13 दिसम्बर, 2020 तक जमा कराना होगा।