केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा मुख्यालय पहुंचकर ‘पश्चिम बंगाल जन संवाद रैली’ का शुभारम्भ किया । यहां पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अमित शाह ने बंगाल के कार्यकर्ता और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं उन लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहता हूं, जिन्होंने कोविड-19 महामारी और अम्फान के कारण अपनी जान गंवाई है। 2014 से पश्चिम बंगाल में 100 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने यहां राजनीतिक लड़ाई में अपनी जान गंवा दी। मैं उनके परिवारों को सम्मान देता हूं क्योंकि उन्होंने सोनार बांग्ला के विकास में योगदान दिया है। मैं बंगाल की जनता को ये कहना चाहता हूं कि भले ही भाजपा को 303 सीटें देशभर से मिली है। लेकिन मेरे जैसे कार्यकर्ता के लिए सबसे महत्वपूर्ण सीटे हैं बंगाल की 18 सीटों पर बीजेपी का विजय। अमित शाह ने आगे कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि बीजेपी सिर्फ आंदोलन करने के लिए बंगाल के मैदान में नहीं आई है। बीजेपी सिर्फ राजनीतिक दल के विस्तार लिए नहीं आई है। बीजेपी बंगाल के अंदर हमारी संगठन नीव को मज़बूत तो करना चाहती है। लेकिन बीजेपी फिर से बंगाल को संस्कारिक बंगाल बनाना चाहती है।