मुंबई । बॉलिवुड और हॉलिवुड ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि उनके परिवार के लोग ही उनके सांवले रंग को लेकर उन्हें चिढ़ाया करते थे। उनसे फेयरनेस प्रॉड्क्ट्स को लेकर सवाल किया गया, जिसके बाद प्रियंका कह रही हैं कि उन्हें ऐसे प्रॉडक्ट्स को लेकर बुरा लगा और इसीलिए उन्होंने ऐसे प्रॉडक्टस के ऐड को करना बंद भी कर दिया। प्रियंका ने आगे कहा कि, ‘मैं सांवली थी क्योंकि मेरे पापा भी सांवले थे और मेरे सभी भाई-बहन गोरे-चिट्टे थे और मजे लेने के लिए मेरी पंजाबी फैमिली मुझे काली-काली कहकर चिढ़ाया करते थे।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘ जब मैं 13 साल की थी तो मैं चाहती थी कि क्रीम लगाकर मैं अपने कॉम्प्लेक्शन चेंज कर लूं, गोरी बन जाऊं।’ प्रियंका ने आगे कहा कि ‘जब मुझे फिल्म मिली और मैंने तब इन बातों को समझा नहीं था और कई फैयनेस ऐड करीब साल भर तक किया भी और तभी महसूस किया कि मैं तो ठीक ही दिखती हूं, क्या मुझे ये ऐड करने चाहिए, क्या मैं इसे करना चाहती हूं।’ इसके बाद उन्होंने इसे बंद कर दिया। उन्होंने बताया कि कई बार उन्हें इसके ऐड के लिए अच्छे पैसे देने की बात भी कही गई, लेकिन वह तैयार नहीं हुईं। बता दें कि पिछले दिनों अमेरिका में पुलिस कस्टडी में हुए एक अश्वेत नागरित जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद से लोगों ने इस घटना की जमकर निंदा की और प्रोटेस्ट करने सड़कों पर उतर आए। इसी घटना के बाद प्रियंका ब्लेक लिव्स मेटर प्रोटेस्ट के सपॉर्ट में आईं, लेकिन लोगों इसे दिखावा कहा, क्योंकि उन्होंने पास्ट में फेयरनेस क्रीम का ऐड किया है।