मध्यप्रदेश की ओर से टिडि्डयों के एक दल ने कबीरधाम जिले में धावा बोल दिया। यह एक दिन पहले बालाघाट के साल्हेटेकरी इलाके से चिल्फी के जंगल के रास्ते कबीरधाम जिले में घुसा। इसके बाद यह खारा बोड़ला ब्लॉक के खारा-कोयलारझोरी के जंगल की ओर आगे बढ़ा। रात भर इसने खारा के जंगल को अपना ठिकाना बनाया और सुबह से दोपहर तक यहीं बने रहे। वन विभाग के एसडीओ सिदार के मुताबिक टिडि्डयों ने खारा में 50 हेक्टेयर के जंगल को नुकसान पहुंचाया है।
ये टिड्‌डे उड़ते हुए देर शाम बोड़ला जा पहुंचे और अंधेरा होने तक उड़ते रहे। मंगलवार को टिडि्डयों के कबीरधाम प्रवेश की सूचना मिलते ही कृषि विभाग अलर्ट हो चुका था। विभाग से टिडि्डयों को भगाने के लिए कृषि विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर आरके राठौर को मौके पर भेजा गया। कबीरधाम के डीडीए मोरध्वज डड़सेना, राजनांदगांव के डीडीए टीकम सिंह व बेमेतरा के डीडीए खारा जंगल में अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे।

फायर ब्रिगेड ने 1 लाख लीटर केमिकल छिड़का
बुधवार सुबह 8 बजे से कबीरधाम-राजनांदगांव व बेमेतरा जिले की ज्वाइंट टीम ने लगभग 6 घंटे टिड्‌डी भगाने का काम किया।  तीनों जिले के 7 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ 4 पावर स्पेयर से लैमडा साइहैलोथीन केमिकल का छिड़काव करते रहे। इस दौरान 160 लीटर केमिकल को प्रति डेढ़ एमएल में एक लीटर पानी की मात्रा के हिसाब से छिड़काव किया गया। लाखों टिडि्डयां मरी हुई नजर आईं।