समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक ने बताया है कि कोविड-19 महामारी के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव के लिए इस वर्ष 21 जून को छठवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का सामूहिक आयोजन नहीं किया जाएगा और इसे डिजिटल प्लेटफार्म पर मनाया जाएगा। 21 जून की सुबह 7 बजे आम जनता डिजिटल प्लेटफार्म पर अपने घरों से योग दिवस समारोह में शामिल हो सकेंगे। इस वर्ष की थीम योग एट होम एण्ड योग विथ फैमिली है।
योग दिवस के अवसर पर आयुष मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा माई लाईफ माई योगा प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा जिसमें प्रतिभागियों को 3 योगिक अभ्यासों क्रिया, आसन, प्राणायाम, बंद तथा मुद्रा का 3 मिनट का वीडियो फेसबुक, ट्विटर या इंस्टाग्राम पर ‘‘हैजमाई लाईफमाई योगा’’ पर अपलोड किया जाएगा जिसमें वीडियो संदेश के माध्यम से यह बताना होगा कि योग क्रियाओं ने उनके जीवन को कैसे प्रभावित किया।

समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक  नीलम टोप्पो ने बताया है कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जून को अंतराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। नशा निवारण दिवस के अवसर पर रेडियो एवं दूरदर्शन से नशा मुक्ति कार्यक्रम का प्रसारण, जिला के समस्त विभागों के समन्वय से नशापान के विरूद्ध समुचित कार्यवाही, यथासंभव नशा पीडितों से प्रत्यक्ष संवाद विकसित कर उन्हे नशापान के दुष्परिणामों की जानकारी देना, नशामुक्ति साहित्यों का वितरण, नशा तथा एड्स प्रभावित क्षेत्रों मे व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार, विद्यार्थियों में नशापान के विरूद्ध जागरूकता लाना इत्यादि कार्यक्रम, स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य खेल एवं युवा कल्याण, महिला एवं बाल विकास, जनसम्पर्क, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के माध्यम से आयोजित करने कहा गया है। कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना होगा।