योग दिवस के उपलक्ष्य में एम एम फाउंडेशन द्वारा ऑनलाइन योगा कार्यक्रम का आयोजन बड़े के साथ किया गया।
जिसमे देशभर से 50 से अधिक साथियो में योग करते हुए अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।
एम एम फाउंडेशन कि संस्थापिका पायल बेदी में बताया कि एम .एम. फाउंडेशन मोटिवेशन तथा मेडिटेशन को को निःशुल्क कार्य करता रहेगा, तथा समय- समय पर इस से सम्बंधित कार्यक्रम देशभर में आयोजित किए जाते रहेंगे।पायल ने बताया कि जल्द ही देश भर में एम एम फाउंडेशन का विस्तार करते हुए देश भर में राज्य स्तर कार्यकारणीयो का गठन किया जाएगा।
इस दौरान फेसबुक लाइव के माध्यम से एकता डांग द्वारा हास्य योग करवाया गया।
आशी कौशिक ने योग के महत्व पर मोटिवेशनल स्पीच दी, आचार्य नीरज शास्त्री में ग्रहण के बारे में बताते हुए संस्कृति पर चर्चा की। तारेश दवे मन मोहक गीत तथा बांसुरी की धुन सुनाई सुनाए।
इस दौरान मधुशाला साहित्यिक परिवार के संस्थापक दीपेश पालीवाल भी मौजूद रहे।