रायपुर- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा 35 सिविल डिफेंस वालेंटियरों के द्वारा 12 मई 2020 से 19 जून 2020 तक रायपुर मंडल के रेलवे स्टेशनों पर श्रमिक ट्रेन एवं स्पेशल ट्रेन में आये श्रमिक एवं सामान्य यात्रियों में उचित सामाजिक दुरी को सुनिश्चित करने, सेनीटाइजर/ हैंडवास व मास्क के उपयोग को सुनिश्चित करवाने एवं साथ ही साथ अत्यधिक भीड़ को नियंत्रण में रखना यात्रियों की मदद, मेडिकल संबंधित कार्यों में स्वयं की बचाव करते हुए किए गए सराहनीय योगदान के लिए श्री श्याम सुंदर गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक, रायपुर के द्वारा मंडल रेल प्रबंधक, कार्यालय के सभागृह में 35 सिविल डिफेंस वालेंटियर को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कोविड -19 की विषम परिस्थितियों में सराहनीय कार्य के लिए उनकी प्रशंसा की गई।
वरिष्ठ मंडल सरंक्षा अधिकारी डॉ आर सुदर्शन, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी ने समय-समय पर रेलवे स्टेशनों पर जाकर सिविल डिफेंस वालंटियर का उत्साहवर्धन किया। उनकी स्पेयरिंग एवं अन्य कार्यों की मॉनिटरिंग संरक्षा विभाग के द्वारा की गई थी। यह सभी सिविल डिफेंस वालेंटियर रेलवे के विभिन्न विभागों जैसे यांत्रिकी, परिचालन, विद्युत, अभियांत्रिकी, डीजल लोको शेड, वैगन रिपेयर शॉप, कार्मिक एवं चिकित्सा विभागों में पदस्थ हैं।