भोपाल। लॉक डाउन की अवधि के दौरान कठिन परिस्थिति में वाणिज्य कोरोंना वॉरियर्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अपने कर्तव्य परायण एवं सेवा भाव का परिचय दिया। मंडल रेल प्रबंधक महोदय के कुशल निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के मार्गदर्शन में वाणिज्य विभाग के पर्यवेक्षक ने न्यूनतम साथी कर्मचारियों के साथ प्रत्येक कार्यों को सफल अंजाम दिया।
लॉक डाउन की अवधि के दौरान रेलकर्मियों द्वारा भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली श्रमिक स्पेशल गाड़ियों में यात्रा कर रहे यात्रियों को आईआरसीटीसी के समन्वय से 17,70,579 भोजन के पैकेट एवं 17,70,579 पानी की बोतल का वितरण किया । गर्मी में इटारसी, भोपाल, गंजबासोदा, संत हिरदाराम नगर, बीना आदि स्टेशनों पर श्रमिक स्पेशल गाड़ियों में शीतल पानी का वितरण किया गया ।
6 स्पेशल श्रमिक ट्रेनों जो हबीबगंज से राज्य सरकार के सहयोग द्वारा गंतव्यों के लिए चलाई गई और जो विभिन्न स्टेशनों पर आकर समाप्त हुई उनको खाने के पैकेट पानी आदि का वितरण भी रेलकर्मियों द्वारा किया गया।
स्वास्थ्य मंत्रालय गाइडलाइन के अनुसार दिनांक 12 मई 2020 से संचालित वातानुकूलित स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों के लिए सेनिटाइजर थर्मल स्क्रीनिंग सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करने की व्यवस्था की गई।
रेलकर्मियों द्वारा इस महामारी के दौर में संकट ग्रस्त श्रमिको यात्रियों की सहायता करके रेलकर्मियों ने अपने कर्तव्य का परिचय दिया साथ ही जरूरत मंदी को कार्यरत कूली कर्मियों को राशन सामग्री के 200 पैकेट रेल मंडल भोपाल द्वारा वितरित किए गए ।