Raipur ।  स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव की अध्यक्षता में आज उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ मेडिकल कार्पोरेशन की बैठक संपन्न हुई। स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सभी शासकीय अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों में सभी आवश्यक दवाईयां एवं उपकरण गुणवत्ता के साथ रखे जाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में चिकित्सा शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ. रेणुजी पिल्ले  एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह भी शामिल हुई। स्वास्थ्य मंंत्री  सिंहदेव ने कहा है कि शासकीय अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा सेवाएं पूरी संवेदनशीलता से जनसामान्य को मिले यह सुनिश्चित किया जाए। छत्तीसगढ़ मेडिकल कार्पोरेशन की बैठक में चिकित्सालयों की मांग के अनुसार दवाईयों की आपूर्ति नियमित करने, चिकित्सा उपकरणों की खरीदी एवं रखरखाव, मेडिकल कॉलेजों एवं चिकित्सालय भवनों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सालय भवनों के अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। बैठक में चिकित्सा शिक्षा संचालक डॉ. आदिले एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।