भोपाल। रेलवे द्वारा देश में खाद्यान्न एवं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मालगाड़ियों का निर्बाध परिवहन जारी है। इन वस्तुओं को गंतव्य तक यथाशीघ्र पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
मण्डल रेल प्रबंधक  उदय बोरवणकर के कुशल निर्देशन एवं निरंतर निगरानी के परिणामस्वरूप भोपाल मण्डल ने मालगाड़ियों की गति में बढ़ोत्तरी का रिकॉर्ड कायम किया है।
मंडल रेल प्रबंधक के गुड रनर अभियान के तहत दिनांक 3/07/2020 को मालगाड़ी गाड़ी क्रमांक MLAR/C ,LOCO 31402 BSL को लोको पायलट श्री प्रमोद चोकीकर एवं सहायक लोको पायलट श्री उदय सिन्हा (बीना) ने भोपाल से बीना तक अधिकतम अनुमेय गति का पालन करते हुए 1 घंटे 35 मिनट में पहुंचाया। अतः उनके इस उत्कृष्ट कार्य के लिए डीआरएम द्वारा दोनों पायलटों को एक-एक हजार रुपये का नगद पुरष्कार घोषित किया गया तथा सभी माल गाड़ी चालकों को अधिकतम अनुमेय गति से चलने के लिए निर्देशित किया। भविष्य में भी इसी तरह के उत्कृष्ट कार्य को सम्मानित किया जाता रहेगा।
मालगाड़ियों की गति में वृद्धि हो जाने से समय की बचत के साथ ही ऊर्जा की खपत में भी बचत हो रही है। साथ ही इससे क्रू मेंबरों ( लोको पायलट्स, सहायक पायलट्स, गार्ड्स) के विश्राम समय में बढ़ोतरी हुई है।
उल्लेखनीय है कि माह जून 2020 में भोपाल मण्डल पर मालगाड़ियों की औसत गति में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। विगत वर्ष के जून माह में जहाँ भोपाल मण्डल पर मालगाड़ियों की औसत गति 28.25 प्रति किलोमीटर प्रति घंटा रही है वहीं इस वर्ष के जून माह में बढ़कर 54.60 किमी प्रति घंटा हो गई है, जो कि विगत वर्ष की तुलना में लगभग दो गुनी है।
जन सम्पर्क विभाग, भोपाल मण्डल