रायपुर- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के एच केबिन स्टेशन पर नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) के निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस ब्रिज के बनने से यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने जाने में सहूलियत होगी । डाउन लाइन प्लेटफार्म से मिडिल लाइन प्लेटफार्म पर आवागमन में यात्रियों के लिए सुविधा रहेगी पहले किसी भी लाइन पर गाड़ी रहने पर यात्रियों को दूसरे प्लेटफार्म पर जाने में असुविधा होती थी । यह प्लेटफार्म पर आने जाने वाले यात्रियों के लिए संरक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है इस फुट ओवरब्रिज की कुल लंबाई 23. 35 मीटर है एवं चौड़ाई 2.50 मीटर है । इस फुट ओवरब्रिज में 2.50 मीटर चौड़ाई के स्पान लगे हुए हैं । यह फुट ओवर ब्रिज लगभग 89 लाख की लागत से बनाया गया है । मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर गुप्ता ने फुट ओवरब्रिज बनने पर यात्री सुविधा में बढ़ोतरी के लिए इंजीनियरिंग विभाग की प्रशंसा की ।