रेलवे स्टेशनों को हवाई अड्डों की तरह निजी हाथो में सौपने की तैयारी लॉक डाउन से पहले की का रही थी। दिसंबर 2019 में बोलियां / निविदा मंगवाई गई थी जो 26 जून 2020 में खोली गई जिसमें से 29 प्रस्तावों को स्वीकार कर लिया है।
जिनकी बोली स्वीकार की गई है, उनमें इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड, कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड, जीएमआर बिजनेस एंड कंसल्टेंसी एलएलपी और क्यूब कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग लिमिटेड जैसी कंपनियां शामिल हैं।
रेलोपोलिस के रूप में इन रेलवे स्टेशनों को विकसित किया जाएगा ।