नई दिल्ली : राजस्थान में सियासी उठापटक जैसे हालात बनना तेज हो चुके है। राजस्थान गहलोत सरकार और सचिन पायलट के बीच मतभेद जग जाहिर है उन्होंने कुछ दिन पूर्व कांग्रेस आलाकमान से सरकार में उनकी नहीं सुनी जाने को लेकर शिकायत भी दर्ज कराई थी । राजस्थान की राजनीतिक माहौल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है । सुनो खबर विशेष राजनीतिक गलियारे से खबर है कि सचिन पायलट शनिवार को ही दिल्ली पहुंच गए । करीब 12 विधायक गुरुग्राम होटल जहां पहले मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक रुके थे वहां अब राजस्थान कांग्रेस के विधायक और कुछ निर्दलीय विधायक भी ठहरे हुए है। सुनो खबर की रिपोर्ट के अनुसार कुछ खास बिंदु इस प्रकार है –
• राजस्थान मुख्यमंत्री के आवास पर राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर बैठक का दौर जारी है जिसमें कई मंत्री और विधायकों मुख्यमंत्री की मुलाकात का दौर चालू है !
• उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और अहमद पटेल की मुलाकातों को लेकर चर्चाओं की खबर थी परन्तु खबर की पुष्टि नहीं हुई ।
• भाजपा प्रवक्ता जफर इस्लाम जो सिंधिया को भाजपा में शामिल करने की भूमिका में अव्वल रहे उनकी सचिन पायलट से मुलाकात की चर्चा जोरों पर है ,ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ हुई अज्ञात स्थल पर सचिन पायलट से मुलाकात की खबर है ।
• गुड़गांव में आज ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कर रहे हैं वृक्षारोपण का कार्यक्रम ।
• उप मुख्यमंत्री पायलट सहित 18-20 विधायक और मंत्री जयपुर से नदारद।
• गहलोत विरोधी 15 -18 कांग्रेस विधायक गुड़गांव की आईटीसी भारत होटल पंहुचे।
• मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मांग सकते हैं सभी मंत्रियों से इस्तीफा । विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी बनाए जा सकते हैं उपमुख्यमंत्री ।
• सचिन पायलट को उप मुख्यमंत्री पद सहित कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाने को लेकर मुख्यमंत्री का खेमा केंद्रीय नेतृत्व पर बना सकता है दबाव ।
•अगले 48 घंटे राजस्थान की राजनीति को लेकर बहुत महत्वपूर्ण है ।
रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के लगभग 10 विधायक भी दिल्ली में हैं। ये विधायक कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात कर अपनी पीड़ा पार्टी अध्यक्ष को बताना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि ये विधायक गुरुग्राम के आसपास रुके हुए हैं। जयपुर में कांग्रेस के विधायक जितेंद्र सिंह ने ये जानकारी दी है। हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार किया है कि ये विधायक सचिन पायलट के समर्थन में गोलबंद हुए हैं।