रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश की पहल और राज्य पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में नक्सलीयों को आत्मसमर्पण करने पर जीवन यापन करने और रोजगार की मूलभूत सुविधा जैसी योजनाओं की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। दंतेवाड़ा जिले के ग्रामों में नक्सलियों और गाऊन के अन्य लोगो को पुलिस प्रशासन द्वारा खेती करने के लिए ट्रैक्टर अन्य उपकरण खाद बीज आदि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया जा रहा है।
साथ ही कई नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण करने पर उनके द्वारा कई अच्छे कार्य करने पर प्रोत्साहन भी उनको मिल रहा है ताकि वो विकास कि मुख्यधारा से जुड़ें।
Change of heart to defeat #naxalism https://t.co/PaEruvIi8V
— RK Vij (@ipsvijrk) July 11, 2020