भोपाल। दिल्ली पब्लिक किड्स स्कूल आदर्श नगर में ऑनलाइन ग्रीन दिवस सेलिब्रेट किया गया इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने पौधरोपण किया एवं पत्तों से बनी वेश भूषा पहन कर घर से ही “सेव ट्री एवम् सेव अर्थ” का संदेश हमारे समाज को दिया एवं पेड़ – पौधों का महत्व हमारे जीवन में कितना जरूरी है ये समझाया ! बच्चे हरे रंग की वेशभूषा पहन कर बहुत ही सुंदर व आकर्षक व्यक्तित्व मैं दिखे इस ऑनलाइन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल की संचालिका श्रीमती कुसुम माथुर ने सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया एवं श्रीमती माथुर ने सभी बच्चो को ई- सर्टिफिकेट भी उनके अभभावकों के वॉट्सएप पर प्रदान किए तथा उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी ग्रीन दिवस स्कूल में ही आयोजित किया गया था एवं बच्चो को पौधे भेंट किए थे, इस बार कोविड-19 की वजह से स्कूल बंद होने के कारण यह ग्रीन दिवस घर पर ही बच्चो से सेलीब्रेट करवाया गया ताकि बच्चे अभी से प्रकृति से जुड़े एवम् पेड़- पौधे की जरूरतों को समझे!