भोपाल। प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का लखनऊ के मेदांता अस्पताल में सुबह 5 बजे निधन हो गया। वे 85 वर्ष के थे और उन्हें 11 जून को स्वास्थ खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, तभी से वे अस्पताल में भर्ती थे। आज ही 4:30 बजे होगा अंतिम संस्कार। सुपुत्र आशुतोष टंडन ने इसकी सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।

लालजी टंडन काफी समय से बीमार चल रहे थे । उनका इलाज मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा था। उनके बीमारी के चलते उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कार्यवाहक राज्यपाल का पद संभाला था। लालजी टंडन की अनुपस्थिति में आनंदी बेन ने शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल को शपथ दिलवाई थी।

लालजी टंडन अटल बिहारी वाजपई के काफी करीबी में से एक थे। उन्होंने मध्यप्रदेश में विश्वविद्यालय की शिक्षा स्तर सुधार के लिए काफी काम कर रहे थे।

मध्यप्रदेश राज्य शासन के आदेशानुसार एक दिन का राजकीय शोक और सरकारी अवकाश 21 जुलाई 2020 घोषित की गई है।