जिला शिक्षा विभाग द्वारा ज्ञारी विज्ञप्ति अनुसार केन्द्रीय विद्यालय कोण्डागांव में कक्षा पहली से पांचवी तक के प्रवेश हेतु दिशा निर्देश जारी कर दिये गये है। इसके अनुसार कक्षा पहली का पंजीकरण ऑनलाइन के माध्यम से दिनांक 20.07.2020 सोमवार से प्रारंभ हो चुकी है, जिसकी अंतिम तिथि 07.08.2020 शुक्रवार शाम 07.00 बजे तक होगी। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए वेबसाइट अथवा मोबाईल एप्प से भी किया जा सकता है। पंजीकृत विद्यार्थियों की चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची 11.08.2020 मंगलवार को प्रदर्शित किया जायेगा। इसके साथ ही कक्षा दूसरी से पांचवी तक पंजीकरण ऑफलाइन माध्यम से दिनांक 20.07.2020 प्रारंभ हो चुकी है, जिसकी अंतिम तिथि 04.08.2020 मंगलवार शाम 07.00 तक होगी। पंजीकरण प्रपत्र केन्द्रीय विद्यालय कांकेर की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। ऑफ लाइन के माध्यम से भरे जाने वाले फार्म (कक्षा दूसरी से पांचवी का आवेदन फार्म) ई-मेल के पते पर किया जाना है। कक्षा दूसरी से पांचवी तक के चयनित विद्यार्थियों की सूची का प्रदर्शन दिनांक 10.08.2020 को किया जायेगा। कक्षा दूसरी से पांचवी तक के चयनित विद्यार्थियों को प्रवेश देने की प्रक्रिया दिनांक 10.08.2020 से 20.08.2020 तक किया जायेगा। विस्तृत जानकारी के लिए प्राचार्य कमल नारायण सोनी (7003033842) एवं नोडल अधिकरी निर्मल शार्दुल (9407771377) से सम्पर्क किया जा सकता है।