भोपाल : भोपाल में कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए आज से लॉकडाउन लागू किया जा रहा है। हम सभी को इसका स्व अनुशासन से पालन करना है। कोरोना युद्ध में शासन प्रशासन के सहयोग की अपील के साथ आज फिर भोपाल से 65 व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर रवाना हुए। शासकीय हमीदिया अस्पताल से 20, पंडित खुशीलाल शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल से 4 और चिरायु अस्पताल से 41 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए। इनमें से टीकमगढ़ के दो, होशंगाबाद का एक और विदिशा के दो व्यक्ति शामिल है।

शासकीय हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव और चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर श्री अजय गोयनका ने आज डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों को बधाइयां दी। मास्क, सैनिटाइजर और पुष्प भेंट कर उन्हें शुभकामनाए दी। आज डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों को 7 दिवस होम क्वारांटाइन होने और अच्छा खानपान रखने की समझाइश दी गई। लॉक डाउन का पालन करना हम सभी के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। इससे ना केवल कोरोना संक्रमण की चेन टूटेगी बल्कि संक्रमण को सीमित रखने में भी मदद मिलेगी। अनावश्यक घर से बाहर ना निकले, हमेशा मास्क लगाएं और सैनिटाइजेशन करें। मेडिकल इमरजेंसी और अति आवश्यक कार्यों से ही बाहर निकले और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना ना भूलें। कोरोना मुक्त भोपाल बनाने में आप सभी सभी शासन- प्रशासन को अपना योगदान और सहयोग दें।