राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ’गोधन न्याय योजना’ के तहत गौरला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के विभिन्न गांवों में स्थापित गौठानों में ग्रामीणों, किसानों और पशुपालकों से निर्धारित दर पर गोबर क्रय किए जाने का कार्यक्रय अनवरत रूप से जारी है। उप संचालक कृषि से प्राप्त जानकारी के अनुसार 25, 27 और 29 जुलाई को जिले के कई गौठानों में गोबर क्रय की शुरूआत की जाएगी। उन्होंने बताया कि 25 जुलाई को विकासखण्ड गौरेला के पड़वनिया और देवरगांव, पेण्ड्रा विकासखण्ड के अड़भार तथा आमाडांड और विकासखण्ड मरवाही के निमधा और सेमरदर्री, 27 जुलाई को विकासखण्ड गौरेला के गांगपुर और ठेगाडांड तथा मरवाही विकासखण्ड के सेखवा और कुम्हारी, 29 जुलाई को मरवाही विकासखण्ड के मटियाडांड, सचराटोला और नाका में गोबर क्रय की विधिवत शुरूआत की जाएगी। उल्लेखनीय है कि किसानों और पशुपालकों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए छत्तीसगढ़ के पारम्परिक त्यौहार हरेली के दिन ’गोधन न्याय योजना’ का शुभारंभ किया गया है। योजना के तहत गौठान की गतिविधियों में विस्तार करते हुए गौठानों में गोबर क्रय कर संग्रहित गोबर से वर्मी कम्पोस्ट एवं अन्य उत्पाद तैयार करने के लिए गौरला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के विभिन्न विकासखण्डों में स्थापित गौठानों में गोबर खरीदी का कार्यक्रम रखा गया है।