छत्तीसगढ़ में एक और हाथी की मौत हो गई। जशपुर में शुक्रवार सुबह हाथी का शव एक मकान के बाहर मिला है। मकान के बाहर बाड़ी के किनारे लगाए गए तारबाड़ के करंट की चपेट में आकर हाथी की मौत हुई है। वन विभाग की टीम ने इस मामले में दंपति को हिरासत में ले लिया है। वहीं दंपति का कहना है कि उन्होंने आत्मरक्षा के लिए हाथी को मारा है। घटना तपकरा थाना क्षेत्र के झिलीबेरना की है।
जानकारी के मुताबिक, झिलीबेरना गांव निवासी रंजीत केरकेट्टा और उसकी पत्नी आनंद केरकट्टा ने अपने मकान के चारों ओर तार लगा रखा है। रोज रात में इसमें करंट चालू कर देते हैं। इसके चलते शुक्रवार सुबह एक दंतैल हाथी की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। हाथी की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाथी की मौत की खबर मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंच गया. डीएफओ पंकज राजपूत ने बताया कि है जंगल से गुजर रहा हाईटेंशन बिजली का तार नीचे झूल रहा था. शुक्रवार रात हाथी बिजली की तार से टकराया और मौके पर ही हाथी की मौत हो गई. हाथी का पीएम पांच चिकित्सकों की मौजूदगी में कराया जाएगा. इसके बाद मृत हाथी का अंतिम संस्कार किया जाएगा