छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन को लेकर फैसला आ गया है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में सोमवार को उनके निवास कार्यालय पर बैठक में अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में पड़ रहे त्यौहारों को लेकर भीड़ भाड़ से बचने को लेकर कई दौर का मंथन और रायपुर में बढ़ते कोरोना मरीजों पर विचार चला । जिसके तहत राजधानी में लॉकडाउन 6 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। जिन जिलों में लॉकडाउन लगा हुआ है, वहां भी स्थिति के हिसाब से फैसले लेने का अधिकार कलेक्टर को दिया गया है। सरकार ने फिलहाल 9 दिन के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया है।
रायपुर में जीएसटी कार्यालय बंद किया गया
जीएसटी कार्यालय रायपुर सर्किल-4 में 20 जुलाई को पॉजिटिव मिला था। संक्रमित मिला कर्मचारी करीब एक सप्ताह से होम क्वारैंटाइन में थे और दफ्तर नहीं आ रहे थे। वहीं संपर्क में आए 7 व्यक्तियों का टेस्ट कराया गया है। इसके बाद विभिन्न सर्किल कार्यालयों में अन्य 5 संक्रमित पाए गए। इसके बाद दफ्तर को बंद कर दिया गया है।
संक्रमण गति से बढ़ रहा है
प्रदेश में संक्रमित मरीज 7613 हो चुके हैं। इनमें से 43 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि एक्टिव केस 2626 पहुंच गए हैं। हालांकि 4944 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है।