राजस्थान की राजनीति घटनाक्रम पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम की अगुवाई में राज्य के वरिष्ठ नेता राजभवन पहुंचे। राज्य के कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति के नाम पत्र राज्यपाल को सौपा।
कांग्रेस ने राष्ट्रपति से मांग करते हुए पत्र में लिखा है कि हमारी आपसे अपेक्षा है देश के संवैधानिक और प्रजातांत्रिक दांचों को बनाए रखने की मांग करते हुए राजस्थान में विधानसभा का विशेष सत्र तत्काल बुलाया जाए या अलोकतांत्रिक कृत्य पर रोक लगाते हुए प्रकरण में हस्तक्षेप करें। राज्यपाल अनुसुइया उइके ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
राजस्थान में राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा विधानसभा सत्र बुलाने से इंकार करने के बाद एआईसीसी दिल्ली के निर्देश पर पूरे देश में कांग्रेस नेताओं द्वारा लोकतंत्र बचाओ अभियान चलाया गया। इस अभियान में सीएम भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव समेत कांग्रेस के सभी नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्र की भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा किया। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा सत्ता लोभी पार्टी के रूप में परिवर्तित हो चुकी है।