जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुलदीप शर्मा ने बताया है कि भारत सरकार पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के निर्देशानुसार ‘‘गंदगी मुक्त भारत’’ अभियान जिले में 8 अगस्त से प्रारंभ हो गया है जिसमें विभिन्न नवोन्मेषी गतिविधियां का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान 15 अगस्त 2020 तक जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जाएगा। उन्होंने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्वच्छाग्राही समूहों व पंचायत स्तर के अन्य सक्रिय अमलों का सहयोग लेते हुए नवोन्मेषी गतिविधियों का आयोजन कोविड़-19 से उत्पन्न परिस्थियों के कारण सोशल डिस्टेंसिंग एवं महत्वपूर्ण सुरक्षा उपायों तथा मार्गदर्शिका का पालन सुनिश्चित करने हुए आयोजित करने के निर्देश सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए हैं।
तय कार्यक्रम के अनुसार 8 अगस्त को ई-रात्रि चौपाल, 9 अगस्त को सरपंचो के नेतृत्व में सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्र एवं पृथक्करण, 10 अगस्त को श्रमदान के माध्यम से सामुदायिक भवनों एवं स्थानों की पोताई, सफई तथा एसबीएम मोबाईल अकादमी का उद्घाटन, 11 अगस्त को गांव में स्वच्छ भारत मिशन के संदेशों पर राष्ट्रीय दीवार लेखन दिवस का आयोजन, 12 अगस्त श्रमदान एवं वृक्षारोपण, 13 अगस्त को शालेय बच्चों के लिए ऑनलाईन प्रतियोगिताएं, 14 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वच्छता अभियान तथा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांवो की आमसभा की बैठक में ऐसे गांव जो ओ.डी.एफ. प्लस गांवों की कैटेगरी में पात्र पाए गए हैं ऐसे गांवों को ओ.डी.एफ. घोषित किया जाएगा।