गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह गुरुकुल खेल परिसर पेंड्रारोड में आयोजित हुआ, जहां मुख्य अतिथि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया।

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गौरेला में ‘गढ़कलेवा‘ का शुभारंभ किया।गढ़कलेवा का संचालन गौरेला के शांभवी महिला स्व-सहायता समूह द्वारा किया जाएगा। गढ़कलेवा में छत्तीसगढ़ के परंपरागत व्यंजन मिलेंगे और स्थानीय महिलाओं को स्वरोजगार भी मिलेगा।

मरवाही में खुलेगा महाविद्यालय

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मरवाही में महंत बिसाहू दास जी के नाम से उद्यानिकी महाविद्यालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मेरा वादा है कि नया जिला जनहितकारी योजनाओं और सर्वांगीण विकास के नए शिखरों को छुएगा।