नई दिल्ली। केन्द्र सरकार की योजनाओं और प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियों पर एक पाक्षिक पत्रिका का प्रकाशन शुरू हो चुका है।

इस पाक्षिक पत्रिका का नाम न्यू इंडिया समाचार रखा गया है जिसका स्वामित्व और संचालन ब्यूरो ऑफ आउटरीच (BOC) कम्युनिकेशन यानी  डीएवीपी द्वारा किया जाएगा ।

अगस्त माह में इसका चौथा अंक प्रकाशित हुआ है जिसका कवर पेज सशक्त भारत की समग्र शिक्षा नीति विषय पर फोकस है।

  • न्यू इंडिया समाचार पाक्षिक पत्रिका करीब 13 भाषाओं में इसका प्रकाशन होना है।
  • इन 13 भाषाओं में देश की प्रमुख बोली जैसे हिंदी इंग्लिश गुजराती मराठी कन्नड़ उर्दू मलयालम तेलुगु असामी, पंजाबी और उड़िया आदि में आप इस पत्रिका को स्टडी कर सकते है।
  • इस पाक्षिक पत्रिका को समाचार पत्र कार्यालय में रजिस्टर्ड भी 13 भाषाओं में कराया गया है।
  • इसके प्रकाशक मुद्रक सत्येन्द्र प्रकाश महानिदेशक डीएवीपी न्यू दिल्ली को बनाया है।
  • इस पत्रिका के संपादक कुलदीप सिंह है।
  • इसका प्रकाशन स्थल दिल्ली ही रखा गया है।