वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (covid – 19) के दौरान अम्बाला केंट निवासी पायल बेदी ने समाज को नई दिशा और दशा देने तथा जन सामान्य में बढते तनाव को कम करने के उद्देश्य से निः शुल्क ऑनलाइन मेडिटेशन एंड मोटिवेशन सेवा कार्य को अपने फेसबुक पेज एवं वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुरू किया।

पायल बेदी एम.एम. फाउंडेशन की संस्थापिका है। कोरोना काल के दौरान पायल के फाउंडेशन ने ऑनलाइन भागवत कथा का आयोजन भी किया था जिसका फेसबूक लाइव के माध्यम से हजारो श्रोताओं ने लाभ उठाया।

पायल अपने निः शुल्क मेडिटेशन के इस मिशन के अंर्तगत अब तक सेकड़ो लोगो को निः शुल्क मेडिटेशन सीखा चुकी है। कोरोना काल के दौरान भी एम एम फाउंडेशन समाज सेवा के कार्यो में सक्रिया योगदान रहा।