अम्बिकापुर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के जन्मदिवस पर आयोजित  वृक्षारोपण कार्यक्रम में खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ आज अम्बिकापुर स्थित सर्किट हाउस परिसर में छायादार वृक्षो का रोपण किया। इस दौरान श्री भगत कर्मा नर्तक दलो के नृत्य को देखकर अपने आप को नही रोक पाए और उनसे मांदर लेकर खुद बजाने लगे।
मंत्री श्री भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृव में प्रदेश के सभी वर्गों के हित में फैसले लेकर योजना बनाई जा रही है और समाज के अंतिम छोर तक लाभ पहुँचाने का काम किया जा रहा है। किसानों को 2500 रुपए में धान खरीदी, तेंदूपत्ता 4000 रूपये प्रति मानक बोरा, न्याय योजना, छोटे भूखंडों की रजिस्ट्री, नगरीय निकायों में संपत्ति गाईड लाईन दर पर नजूल भूमि का पट्टा सहित अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है।
सर्किट हाउस परिसर में छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री गुरप्रीत सिंह बांबरा, पुलिस महानिरीक्षक श्री रतन लाल डांगी, कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, एसपी श्री टी आर कोशिमा,जिला पंचायत के सीईओ श्री कुलदीप शर्मा, डीएफओ श्री पंकज कमल,पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री अटल यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के द्वारा पौधे रोपे गए।