मधुशाला साहित्यिक परिवार द्वारा कन्हैया दिवाना के संयोजन में राधाष्टमी के पावन पर्व पर भव्य राधोत्सव काव्य गोष्ठी का आयोजन वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड -19) के नियमो का ध्यान रखते, तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए हर्षोल्लास के साथ कोणार्क केरियर इंस्टिट्यूट उदयपुर में किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कोणार्क संस्था प्रधान पुष्कर सिंह जी राव ने की। मुख्य अतिथि भूगोल विषय विशेषज्ञ sk राठौड़ सर रहे। विशिष्ट अतिथि बृजनंदन जी एवं जसवंत जी रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत हर्षित पालीवाल ने सरस्वती वंदना से की,
बाल कवि कार्तिक राज गुर्जर ने अभिमन्यु पर कविता सुनाई। चितौडग़ढ़ से युवा गज़लकार चीनू शर्मा अद्भुत ने दोस्ती पर ग़जल सुनाई। युवा रचनाकार मोहन पूरी एवं विक्रम मेहता ने प्रेम की परिभाषा देते हुए श्रंगार रस एक मुक्तक एवं गीत सुनाए।

कार्यक्रम संयोजक कन्हैया दिवाना ने राधा कृष्ण पर छन्द सुनाए मधुशाला संस्थापक दीपेश पालीवाल ने मुहब्बत एवं जातिवाद कविता सुनाई।
कार्यक्रम का संचालन गौरव कमलामणी ने किया।
इस दौरान शिवानी गुर्जर ,मोहित व्यास ,प्रकाश अहीर मौजूद रहे।