कलेक्टर रजत बंसल द्वारा 02 से 09 सितंबर 2020 तक विशेष ग्राम सभा आयोजित करने के संबंध में सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देषित किए है। कलेक्टर श्री बंसल ने निर्देष दिए है कि गोधन न्याय योजना के अंतर्गत ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबुत करने के उदेश्य से गोठानों मे गोठान समितियांे के माध्यम से गोबर का क्रय किया जा रहा है। विषेष ग्राम सभा के माध्यम से गोठान समितियो के गठन करने, इंदिरा मितान योजना अंतर्गत जंगल आधारित आजीविका को पुर्नजीवित कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने, युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने, ग्रामीण परिवारो की आय में वृद्धि करने, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण एवं ग्रामीणांे को वृक्ष अधिकार पत्र प्रदान करने तथा बस्तर जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के संबंध मे विचार विमर्श कर निर्णय लेने हेतु 02 से 09 सितंबर 2020 तक की अवधि में समस्त ग्राम पंचायतांे मे विशेष ग्राम सभाओ का आयोजन कर कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देष दिए है। ग्राम सभा के आयोजन के दौरान वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु शासन द्वारा समय समय पर जारी दिशा निर्देशो का कडाई से पालन करने कहा गया।