नई दिल्ली: पूरे दिन अच्छी बढ़त पर कारोबार करने के बाद अंत में भारतीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं. दिन की सारी बढ़त गवां कर Sensex-Nifty आज लाल निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स 52 अंक गिरकर 38,365 पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी 38 अंक गिरकर 11,317 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 201 अंक गिरकर 22,744 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स दिन की ऊंचाई से 329 अंक गिरकर बंद हुआ, जबकि निफ्टी दिन की ऊंचाई से 120 अंक गिरकर बंद हुआ है. मिडकैप 240 अंक गिरकर 16,540 पर बंद हुआ है. सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में बिकवाली रही. वहीं, निफ्टी के 50 में से 37 शेयरों में बिकवाली रही. बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयरों में बिकवाली रही. आज मेटल,ऑटो और फार्मा शेयरों ने बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव बनाया