देश में बढ़ती बिजली की खपत को देखते हुए सरकार ने अक्षय ऊर्जा (renewable energy) को बढ़ावा देने के लिए सोलर एनर्जी (solar energy) को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए कई तरह के उपाय कर रही है। आत्मनिर्भर बनने के लिए राज्य और केंद्र सरकार कई तरह योजनाएं चला रही हैं। खेतों में पानी की समस्या को कम करने और हर क्षेत्र में सिंचाई को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने सोलर पंप योजना (solar pump yojana) और किसानों को सोलर पैनल (solar panel) के वितरण पर अपना फोकस बढ़ाया है। सोलर पैनल को लगाने के लिए कुछ किसानों की जेब मंजूरी नहीं दे रही है। क्योंकि इसकी लागत अधिक है। लिहाजा इस समस्या को देखते हुए हरियाणा सरकार ने सोलर पैनल लगाने के लिए भारी भरकम सब्सिडी दे रही है.
इस योजना के तहत, लोगों को घर पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सि़डी दी जाती है। जो पैसा सब्सिडी के तौर पर मिल रहा है, उसे वापस करने की कोई जरूरत नहीं है। इसके साथ ही सोलर पैनल से बिजली पूरी तरह से फ्री है। इससे घर की बिजली का बिल भी कम हो जाता है।
सरकारी सब्सिडी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 150 वाट का सोलर पैनल लगाने में 22,500 रुपये की लागत आती है। जिसमें राज्य सरकार 15,000 रुपये की सब्सिडी दे रही है। इस तरह से आपको सिर्फ 7,500 रुपये जमा करके इस योजना का लाभ मिल सकता है। यह योजना साल 2017 में शुरू की गई थी।