बलौदाबाजार – जिले में चल रहे सघन कोरोना जांच अभियान शिविर के अंतर्गत आज तीसरे दिन कसडोल विकासखण्ड में मुख्यालय सहित कुल 4 जगहों में शिविर संपन्न हुआ। इन शिविरों में आज कुल 380 कर्मियों की कोरोना जांच की गई। इसमें से कुल 14 प्रकरण संक्रमित पाये गये हैं। गौरतलब है कि जिला कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के विशेष निर्देश एवं मार्गदर्शन पर आयोजित शिविरों की कड़ी में सघन जांच शिविर लगाए जा रहे है। कसडोल विकासखण्ड मुख्यालय के अंतर्गत आज नगर भवन सहित ग्राम पंचायत बया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन, नगर पंचायत टुण्ड्ररा के नगर भवन एवं ग्राम पंचायत चादन के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन में कोरोना जांच शिविर संपन्न हुआ। शिविर सुबह 11 बजे से शुरू हुआ जो लगभग 4 बजे तक चलता रहा। इन शिविरों का लाभ उठाते हुए कसडोल विकासखण्ड के सभी मैदानी अधिकारी-कर्मचारियों भाग लिया। स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा एंटीजन एवं कुछ लोगों के आरटीपीसीआर नमूनें लिए गए। एंटीजन के परिणाम तत्काल बता दिए गए है। इन शिविरों की पूरी चाक चौबंद व्यवस्था कसडोल एसडीएम मिथलेश डोंडे ने की थी। आज कुल 380 टेस्ट किये गये। जिसमे 275 शासकीय कर्मचारी एवं 105आम नागरिक शामिल है। इसके साथ ही कसडोल नगर भवन में 8,ग्राम पंचायत बया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 3 एवं नगर पंचायत टुण्ड्ररा के नगर भवन में 3 संक्रमित मरीज मिले है। इन शिविर में विकासखण्ड के समेत,पटवारी, कोटवार से लेकर समस्त राजस्व अमला, पंचायत सचिव, रोज़गार सहायक,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, मितानिन,आरएईओ,थाना प्रभारी एवं स्टाफ आकर जांच कराये है।कल बिलाईगढ़ के 5 जगहों में होगा विशेष जांच शिविर

जिले में चल रहे सघन कोरोना जांच अभियान शिविर के अंतर्गत कल चौथे दिन बिलाईगढ़ तहसील में शिविरों का आयोजन किया जायेगा। कल होने वाले शिविर स्थलों में शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरसींवा, शासकीय माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर, नगर पंचायत भवन भटगांव, ग्राम पंचायत भवन पवनी शामिल है। जहां पर सुबह 11बजे से 3 बजे तक शिविरों का आयोजन होगा। बिलाईगढ़ एसडीएम श्री के एल सोरी ने तहसील के अतर्गत ररहने वाले सभी शासकीय कर्मचारियों सहित आम नागरिकों से भी कोरोना जांच कराने की अपील किये है। मैदानी क्षेत्रों में काम करने वाले सभी अमले के कर्मचारी गण एवं इसके साथ आम नागरिक भी शिवलिंग का लाभ उठा सकते है।