कलेक्टर  संजीव कुमार झा के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री ए.एल. ध्रुव के द्वारा तहसील कार्यालय अम्बिकापुर का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 6 कर्मचारी अपने कर्तव्य पर अनुपस्थित पाए गए जिन्हें कारण बताओ सूचना जारी होगा। अपर कलेक्टर श्री ध्रुव ने बताया कि तहसील कार्यालय के काम-काज के निरीक्षण के दौरान प्रातः 11ः30 बजे तक 6 कर्मचारी सहायक ग्रेड-2 श्री भगवान दास, श्री सेवक सिंह, स्टेनो टाइपिस्ट श्रीमती ज्योति टोप्पो, श्रीमती दामिनी गुप्ता, डाटा एण्ट्री ऑपरेट श्रीमती वंदना तिर्की, वाहन चालक श्री अखिलेश दुबे कार्यालय में अनुपस्थित थे। उन्होंने बताया कि कार्यालय का समय प्रातः 10ः30 बजे से शुरू होता है लेकिन इन कर्मचारियों के द्वारा अपने कर्तव्य पर लापरवही बरती गई और कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए जिससे उन्हों कारण बताओ सूचना जारी किया जा रहा है।

प्रशासनिक अधिकारियों के संशोधित कार्य विभाजन आदेश जारी

कलेक्टर  संजीव कुमार झा के द्वारा जिला कार्यालय में पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा तथा राज्य प्रशासनिक सेवा के पदस्थ अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए संशोधित आदेश जारी किया गया है।
जारी आदेशानुसार अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े को वित्त स्थापना शाखा, जिला कार्यालय के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के अर्जित अवकाश, सामान्य विभागीय भविष्य निधि, आंशिक अंतिम विकर्षण एवं अग्रिम, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, त्यौहार अग्रिम, यात्रा भत्ता एवं अन्य कार्य तथा कर्मचारी कल्याण एवं परामर्शदात्री समिति के कार्य सौंपे गए हैं। अपर कलेक्टर श्री अमृत लाल ध्रुव को पुनर्वास शाखा की जिम्मेदारी दी गई है। डिप्टी कलेक्टर श्री नीलम टोप्पो को जिला कार्यालय के जन सूचना अधिकारी, जाति प्रमाण पत्र के प्रभारी अधिकारी, प्रभारी अधिकारी परीक्षा तथा वित्त शाखा के देयकों का आहरण एवं संवितरण अधिकारी के दायित्व सौंपा गया है।