राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को जिला कलेक्टर के माध्यम से आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृत की जाती है। प्रदेश के कोरिया जिले में ऐसे ही 12 प्रकरणों में 48 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गयी है।
राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत कोरिया जिले के विकासखंड खड़गवां के ग्राम शिवपुर के श्री बिजेन्द्र की मृत्यु सांप के काटने से होने पर, ग्राम कटकोना की अंजलि की मृत्यु पानी में डूबने से, ग्राम कोचका के सहदेव सिंह की मृत्यु सर्पदंश से होने पर, ग्राम सड़का के नरेन्द्र सिंह की मृत्यु तालाब के पानी में डूबने से, ग्राम डूमरा बहरा की कली कुमारी की मृत्यु नाले में डूबने के कारण मृतकों के पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गयी है। इसी तरह से ग्राम बैमा के मनोहर की मृत्यु तालाब के पानी में डूबने, ग्राम सलका की फुलमत की मृत्यु नाले में डूबने से, ग्राम ठग्गांव की सुकवरिया की मृत्यु डबरी के पानी में डूबने से, ग्राम कटकोना के राजेश्वर की मृत्यु सांप के काटने से होने पर, ग्राम दुबछोला के शिवलाल की मृत्यु सांप काटने से, ग्राम बेजरीडाड के संदीप की मृत्यु डबरी में डूबने से एवं ग्राम फुनगा के असमान सिंह की मृत्यु सांप के काटने से हो जाने पर मृतकों के पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गयी है।