भोपाल/ ग्वालियर । वैश्विक महामारी COVID 19 में जहां पूरा देश स्वास्थ्य की बदतर हालातों से जूझ रहा है वहीं प्राइवेट हॉस्पिटल्स इसका जमकर लाभ उठाने में लगा हुआ है।

केन्द्र सरकार हरसंभव सरकारी हॉस्पिटल को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने में लगी हुई है वहीं covid सेंटर बनाए गए प्राइवेट हॉस्पिटल आम मरीजों  से एक्स्ट्रा केयर चार्जेज के नाम से लौटने में लगी हुई है।

ग्वालियर के कैंसर पहाड़ी पर स्थित सिम्स हॉस्पिटल से एक मरीज जो covid 19 के उपचार के लिए भर्ती है उनसे बातचीत में सामने आया कि रेमदेसिविर (remdesivir injection) सभी मरीजों को चाहे ऑक्सीजन लेवल ठीक भी हो या फिर ऑक्सीजन परसेंटेज 90 प्रतिशत से ऊपर हो उनको डोज दिया जा रहा है।

वहीं बातचीत मरीज ने बताया कि हॉस्पिटल प्रबंधन स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी को भी केसलेश पॉलिसी के तहत मान्य नहीं कर रहा है।

आपको बता दें कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इंदौर में प्राइवेट हॉस्पिटल्स की चल रही मनमानी को लेकर स्वास्थ्य के आला अधिकारियों की क्लास ली थी साथ ही इलाज पर रेट फिक्स करने को कहा था।

छत्तीसगढ़ सरकार ने तो कॉरोना के इलाज पर सभी प्रकार की रेट लिस्ट जारी कर दी है।