रायपुर। सोमवार रात 9 बजे से 28 सितम्बर रात 12 बजे तक जिले को पूरी तरह से लॉक डाउन किया जा रहा है जो वजह से आज पूरे मार्केट में लोग समान खरीदते नजर आए । रायपुर के मोती नगर , टिकरापारा , जयस्तंभ चौक , पचपेड़ी नाका, जैसे इलाकों में भारी भीड़ नजर आईं।
इमरजेंसी को देखते हुए लोगो ने एक्स्ट्रा पेट्रोल डीजल और राशन सामग्री की जमकर खरीदारी की।
लोगो के अचानक मार्केट में निकलने पर ट्रैफिक जाम लगता रहा । सभी मार्केट मटन मार्केट में लोगो ने 7 दिन का पूरा सामान लिस्ट बनाकर खरीदन शुरू कर दिया है।
इस बार राजधानी रायपुर में प्रशासन काफी सख्ती से लॉक डाउन का पालन करने के मूड में है जिस वजह से लोग घरों में जरूरत का सामान स्टॉक कर रहे है ।
लॉक डाउन में इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है।