रायपुर। नवगठित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के प्रथम पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार सदैव अपने नवाचार के लिए जाने जाते है । आईपीएस सूरज ने 15 अगस्त पर 8 वी क्लास तक के बच्चों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया था। साथ ही यूपीएससी की तैयारी कर रहे विशेषकर हिंदी माध्यम के स्टूडेंट्स के लिए विशेष सहयोग हेतु तत्पर रहते है।
आज सूरज सिंह एसपी ने ट्वीट कर जिले में एक अभिनव पहल की है जिसकी पूरे प्रदेश में उनके इस कार्य को सराहा जा रहा है साथ ही कई स्टूडेंट्स समाजसेवी इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए आगे भी आ रहे है।
एक फ्री बुक बैंक बनाकर वो जिले के गरीब बच्चो स्टूडेंट्स की सहायता हेतु उनकी पढ़ाई में सहारा बन रहे है।
एसपी सूरज ने सभी लोगो से निवेदन किया है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय पेंड्रा रोड जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में ऐसी पुस्तकें या नोट्स जो यूपीएससी की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए पठनीय और ज्ञानवर्धक हो । जिनसे गरीब बच्चों को सहायता मिल सकें। जरूर भेजे। ताकि एक फ्री बुक बैंक बने और जिले के गरीब स्टूडेंट्स इसका लाभ ले सकें।
#बुकबैंक
मैं एक फ़्री बुक बैंक बनाना चाहता हूँ|वो बुक्स जो आप कबाड़ी को देने वाले हो या आपके बच्चे फाड़ रहे हैं, उनसे ग़रीब बच्चों की फटी-फूटी क़िस्मत सिली जा सकती है।यूपीएससी ऐस्पिरंट्स के लिए ख़ासकर पुस्तकें इस पते भेजें:
एस॰पी॰ कार्यालय,
पेंडरा रोड, गौरेला
गौरेला-पेंडरा-मरवाही pic.twitter.com/HGqOuOPEAb— Suraj Singh Parihar IPS🇮🇳 (@SurajSinghIPS) September 23, 2020